विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित

हरदोई (आरएनआई) आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक स्वामी विवेकानंद बैठक सभागार में आयोजित हुई। बैठक में 01 अप्रैल से चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गयी एवं सभी विभागों के माइक्रोप्लान प्राप्त किये गये। जिला अधिकारी ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को माइक्रोप्लान के अनुसार समय से सभी गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे बताया कि 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक दस्तक अभियान आयोजित होगा तथा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स का विभागावार प्रशिक्षण पूर्ण कराया जा चुका है। इस वर्ष मार्च से जून माह तक तेज गर्मी एवं लू चलने का एलर्ट जारी किया गया है। इसलिए लू से बचाव के लिए सभी विभाग अपने स्तर से संभव प्रयास करें। समस्त चिकित्सालयों में लू से प्रभावित मरीजों हेतु एक अलग वार्ड की स्थापना की जाए । सभी ग्रामों तथा शहरी इलाकों में पीने के पानी तथा शेल्टर्स की की समुचित व्यवस्था की जाए। आबादी वाले क्षेत्रों से सूकरबाड़ों को दूर रखा जाए, झाड़ियों की कटाई तथा नालियों की साफ़-सफाई कराई जाए। सभी विभागों से माइक्रोप्लान प्राप्त हो गये है तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है। सभी विभाग माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करेंगे क्योंकि सहयोगी संस्थाओं द्वारा माइक्रोप्लान के अनुसार पर्यवेक्षण करेंगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर रोहताश कुमार, संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के अधीक्षक ,डब्ल्यू एच ओ,यूनीसेफ के प्रतिनिधियों के साथ अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






