विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ
हरदोई (आरएनआई) विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान का शुभारम्भ शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शाहाबाद में राज्य उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी द्वारा किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहितास, एसपी, सीएचसी अधीक्षक, यूनीसेफ के प्रतिनिधि स्टाफ नर्स, संगिनी , आशा वअन्य स्टाफ उपस्थित रहे मंत्री द्वारा संबंधित सहयोगी विभागों एवं जनमानस से अपील की गयी कि वह भी संचारी रोगों से बचाव के लिए अपनी सहभागिता प्रदान करें । इसी क्रम मे सांसदजयप्रकाश रावत ने सौ शैय्या चिकित्सालय नयागांव मुबारकपुर में फीताकाटकर अभियान का शुभरम्भ किया किया । सीएचसी संडीला में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी में विधायक प्रभाश कुमार द्वारा फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया गया । उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अभियान के तहत लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए कहा । इस मौके पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० समीर वैश्य ने अभियान के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत ही 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर कार्ययोजना के अनुसार लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी । इसके साथ ही ज्वर रोगियों, टी०बी० संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों, खांसी जुकाम, कुपोषित बच्चों, फाईलेरिया, कालाजार एवं कुष्ठ रोगियों एवं जिन घरों के भीतर मच्छर का लार्वा पाया जाएगा उनका चिन्हीकरण कर सूचना ब्लाक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर प्रेषित की करेंगी ।उसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी । इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में सम्मिलित सहयोगी विभागों द्वारा संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए निर्धारित कार्यदायित्वों का निर्वहन शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार संपादित किया जाएगा । सम्पूर्ण माह के दौरान विशेष साफ़-सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाकर संचारी बीमारियों पर नियंत्रण हेतु गतिविधियाँ संपन्न की जायेंगी । इस अवसर पर यूनिसेफ एवं पाथ संस्था के जिला समन्वयक उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?