विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को समता महिला मंडल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खिरकिया में आयोजित किया जावेगा

Oct 27, 2023 - 12:53
Oct 27, 2023 - 12:53
 0  675
विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को समता महिला मंडल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खिरकिया में आयोजित किया जावेगा

खिरकिया, (आरएनआई) समता के मसीहा आचार्य श्री नानालालजी महाराज साहब के 24 वे पुण्य स्मृति दिवस एवं जन जन की आस्था के केंद्र,व्यसनमुक्ति के प्रबल प्रेरक आचार्य प्रवर श्री रामलालजी महाराज साहब के 24 वे आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में अंतर्गत श्री अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा देश में कई शहरों,नगरों, कस्बो,ग्रामों में सामाजिक प्रकल्प के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्यता में समता महिला मंडल खिरकिया के तत्वाधान में दिनांक 29/10/2023 दिन रविवार को शासकीय अस्पताल खिरकिया में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रक्तदान शिविर का  आयोजन रखा गया है अतः आप सभी रक्तदान कर सहभागी बने। रक्त की कमी से जाए किसी अपने की जान तब पता चलता है क्या होता है रक्तदान। मौका दीजिए अपने खून को, किसी की रगों में बहने का। यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का। आप सभी से अपील करते हैं कि रक्त दान देकर महा अभियान में सहयोगी बने। रक्तदान शिविर प्रति बर्षानुसार इस बर्ष भी दिवस पर पूरे देश के 200 स्थानों पर लगाया जा रहा है का मुख्य उद्देश्य किसी भी अवश्य व्यक्ति को रक्त सुलभता से प्राप्त हो जाए।यह जानकारी समता महिला मंडल अध्यक्षा आशा भंडारी एवं अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री आशीष समदडिया ने प्रदान की।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow