विवाद के बाद एक नई शुरूआत कर रहे रणवीर अल्लाहबादिया, लोगों से की ये खास अपील
पिछले कई दिनों से इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर मुश्किलों में घिरे रणवीर अल्लाहबादिया एक लंबे ब्रेक के बाद अब फिर से अपने काम में वापसी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से काफी कुछ कहा है और खास अपील की है।

नई दिल्ली (आरएनआई) कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया फिर से अपने काम में लौट आए हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद उन्होंने फिर से अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ की शुरूआत कर दी है। इसकी जानकारी खुद रणवीर ने अपने एक वीडियो के जरिए दी है। रणवीर ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल के साथ-साथ अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
रणवीर अल्लाहबादिया ने आज यानी 30 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर ‘लेट्स टॉक’ शीर्षक से एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में रणवीर ने कंटेंट क्रिएशन से दूर रहने और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो को लेकर हुए विवाद के बाद उनके सामने आई चुनौतियों पर खुलकर बात की है। इस वीडियो में रणवीर ने अपने उन समर्थकों का भी आभार जताया, जो ऐसे मुश्किल वक्त में भी उनके साथ, उनके समर्थन में खड़े रहे। वीडियो में रणवीर ने कहा, “नमस्ते दोस्तों, सबसे पहले मैं अपने उन समर्थकों और चाहने वालों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जो ऐसे मुश्किल वक्त में भी हमारे साथ खड़े रहे। आपके सकारात्मक संदेशों ने मेरी और मेरे परिवार की इस मुश्किल वक्त में काफी मदद की।
रणवीर ने अपने परिवार, दोस्त और साथियों से मिले समर्थन के लिए भी आभार जताया, जिनमें कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हैं। वीडियो में जबरन हुए ब्रेक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। रणवीर ने कहा, “पिछले दस वर्षों से मैं बिना ब्रेक लिए हर हफ्ते दो से तीन वीडियो जारी करता रहा। मुझे मजबूरन एक ब्रेक मिला। इस वक्त में मैंने धैर्य के साथ जीना सीखा।"
यूट्यूबर ने बताया कि इस वक्त में ध्यान, साधना और प्रार्थना ने उन्हें फिर से मानसिक रूप से मजबूत और स्वस्थ होने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भविष्य में वो अपने यूट्यूब चैनल का और भी जिम्मेदारी से इस्तेमाल करेंगे। खासकर युवाओं पर उनके पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए। विवाद के बावजूद अल्लाहबादिया ने लोगों से वादा किया कि भविष्य में 10, 20, 30 साल जब तक वो बना सकेंगे और भी जिम्मेदारी से कंटेंट बनाएंगे। कंटेंट बनाने और खासकर पॉडकास्टिंग के प्रति अपने जुनून के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो भारत के समृद्ध इतिहास और संस्कृति को दिखाने वाले उच्च स्तरीय कंटेंट को बनाना चाहते हैं।
अपनी वापसी को करियर के नए चरण की शुरूत मानते हुए रणवीर अल्लाहबादिया ने वीडियो के अंत में ‘नए रणवीर’ का वादा किया। उन्होंने कहा, “इस पूर्ण विराम के बाद, अब मैं एक नई कहानी लिखने का प्रयास कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप और मेरी पूरी टीम इस नई शुरूआत में मेरा समर्थन करेंगे और मेरी मदद करेंगे। टीआरएस के इस फिरसे शुरू होने वाले चरण में, अब तक हमारा साथ देने वाले सभी लोगों से बस एक ही विनती है कि हो सके तो मेरे लिए अपने दिल में जगह बनाएं और मुझे एक और मौका दें।” उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि 'द रणवीर शो' देश में बदलाव को बढ़ावा देता रहेगा और संवाद के स्तर को और भी बढ़ाएगा।
पिछले महीने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील जोक को लेकर उठे विवाद में रणवीर अल्लाहबादिया का नाम सामने आया था। जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए थे और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। बाद में विवाद को बढ़ता देख रणवीर ने अपने किए के लिए माफी भी मांगी थी और उन्होंने कहा था कि मेरी टिप्पणी न केवल गलत थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






