विरक्त फिल्म के दर्द भरे गीत से आद्या का फिल्मी सफर शुरू

Jan 6, 2024 - 13:21
Jan 6, 2024 - 13:56
 0  1.4k
विरक्त फिल्म के दर्द भरे गीत से आद्या का फिल्मी सफर शुरू
प्रस्तुति देती आद्या शर्मा

शाहाबाद हरदोई (आरएनआई) देश के जाने-माने शायर दुष्यंत कुमार ने लिखा है 'कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर जरा तबीयत से उछालो यारो' इन पक्तियों को चरितार्थ कर रही है आद्या शर्मा। अपनी सुरीली आवाज से आद्या शर्मा ने तमाम प्रतियोगिताओं और मंचो पर वाहवाही लूटी है और कई पुरस्कार प्राप्त किये। अब शाहाबाद की आद्या शर्मा फीचर फिल्म 'विरक्त' में गीत गाकर एक नया इतिहास बनाने की ओर चल पड़ी है। आद्या की दर्द भरा गीत ' रोते -रोते रोए नहीं हम, क्या पत्थर के हो गए हम' काफी लोकप्रिय हो रहा है। उसकी इच्छा है कि वह स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर की जैसी गायिका बनें। अपने जिले और क्षेत्र के साथ साथ अपने गुरू और परिजनों का नाम रोशन कर सके। शाहाबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ला महुआ टोला के रहने वाले संजय शर्मा की बेटी आद्या शर्मा को बचपन से ही गायन में रूचि थी। पिता संजय शर्मा ने उसकी गायकी को तवज्जो दी और हौसला बढ़ाना शुरू किया। छोटे से शहर से निकलकर आद्या शर्मा ने बड़े बड़े मंचों पर अपनी गायकी का जलवा बिखेरा है और पुरस्कार प्राप्त हासिल किये। लखनऊ में आद्या शर्मा ने प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से प्रभाकर का डिप्लोमा कर रही है और अपने गरू राहुल अवस्थी, संचालक संगीत कमल संस्थान से गायकी की शिक्षा लेनी शुरू की है। आद्या ने अपने इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा स्टेला मैरिस इण्टर कालेज लखनऊ एवं नेशनल पी. जी. कालेज, लखनऊ में बी. काम. (आनर्स) की फाइनल ईयर की छात्रा है। आद्या शर्मा को उनकी माता यामिनी शर्मा ने पूरा सपोर्ट किया। अपनी मेहनत और गुरू व परिजनों के सपोर्ट की बदौलत आद्या शर्मा की गिनती उत्तर प्रदेश की अच्छी गायिकाओं में होती है। आद्या शर्मा ने बात चीत के दौरान बताया कि गायन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता लगातार उसे प्रेरित करते हैं। आद्या ने बताया कि बेटियों को लोग बोझ समझते हैं, लेकिन बेटियां भी आसमान में झंडा गाड़ सकती है, बस उन्हें जरूरत है माता-पिता और परिजनों के सपोर्ट की। आद्या शर्मा सरकार के 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' नारे से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने बताया सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है। आद्या शर्मा ने सभी माता-पिताओं से अपील की है कि बेटियों को पढ़ायें लिखाएं और आगे बढ़ाने में उनकी पूरी मदद करें। बेटियां भी माता-पिता के साथ-साथ जिले और देश का नाम रोशन कर सकती हैं। आद्या शर्मा द्वारा जीते गये पुरस्कार 2017 में यू. पी. महोत्सव में प्रथम पुरस्कार, 2018 लखनऊ महोत्सव में प्रथम एवं युगल गायन में द्वितीय स्थान, 2018 चैती महोत्सव, ऐशबाग लखनऊ में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, 2019 में संगम कला ग्रुप दिल्ली में फाइनलिस्ट, माउन्ट कार्मल कालेज लखनऊ में ग्रुप सिंगिग में प्रथम स्थान, माउण्ट फोर्ट कालेज लखनऊ में ग्रुप सिंगिग में तृतीय स्थान, 2020 में आनन्दी इण्टरटेनमेण्ट टेलीविजन, यू. पी. टैलेण्ट में द्वितीय स्थान, अटल बाल उत्सव, में प्रथम, कोरोना हीरोज को सलाम, प्रतियोगिता हरदोई में तृतीय एवं विशिष्ट पुरस्कार, 2021 सा रे गा मा पा के तृतीय राउण्ड तक दिल्ली में प्रतिभागिता, 2022 में अल करिंगा आई. आई. टी. गुवाहाटी में द्वितीय स्थान, 2022 में अनवेषा आई. आई. टी. पटना में प्रथम स्थान, 2023 में आई. आई. एम. लखनऊ में प्रथम स्थान, 2023 में लखनऊ युनिवर्सिटी में अपने कालेज को प्रथम स्थान प्राप्त कराया गया, 2023 में सार्थक इण्टरटेनमेण्ट एवं सांस्कृतिक संस्था लखनऊ की फीचर फिल्म विरक्त में अपनी प्ले बैक सिंगिग की जो जनवरी 2024 में रिलीज होना है, 2023 में सार्थक सिने अवार्ड में बेस्ट फीमेल सिंगर का विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किया।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow