विमान हादसे के बाद एक्शन में एम्ब्रायर कंपनी, रूसी शहरों के लिए उड़ानें सस्पेंड की
विमान हादसे के बाद अजरबैजान की विमान कंपनी एम्ब्रेयर ने रूस के लिए अपनी सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. कंपनी की ओर से यह कदम दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद संभावित उड़ान सुरक्षा जोखिमों का देखते हुए उठाया गया है. विमान हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी.
बाकू/मॉस्को (आरएनआई) अजरबैजान की विमानन कंपनी एम्ब्रेयर ने रूसी शहरों के लिए अपनी उड़ानों को सस्पेंड कर दिया है. कंपनी की ओर से यह कदम बुधवार को हुए विमान हादसे के बाद लिया गया है. कंपनी ने कहा कि उसने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद संभावित उड़ान सुरक्षा जोखिमों का देखते हुए यह कदम उठाया है.
एम्ब्रेयर 190 विमान ने बुधवार को राजधानी बाकू से उत्तरी काकेशस में रूसी शहर ग्रोजनी के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद इसका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. कैस्पियन सागर को पार करने के बाद कजाकिस्तान के अक्तौ में लैंडिंग करते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए.
कंपनी की ओर से यह कदम कई विशेषज्ञों की ओर से विमान हादसे के लिए रूसी वायु रक्षा प्रणाली की विफलता को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद उठाया गया. अजरबैजान, कजाकिस्तान और रूस के अधिकारियों ने आधिकारिक जांच पूरी होने तक दुर्घटना के संभावित कारण के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन अजरबैजान के एक सांसद ने इस हादसे के लिए मास्को को जिम्मेदार ठहराया.
अजरबैजान के सांसद रसीम मुसाबेकोव ने गुरुवार को दावा किया किया ग्रोजनी के ऊपर आसमान में विमान पर गोलीबारी की गई थी. इसके साथ-साथ उन्होंने रूस से आधिकारिक रूप से माफी मांगने को भी कहा. हालांकि, सांसद के दावे पर रूस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि हादसे का पता लगाना जांच टीम पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि घटना की जांच हो रही है और हमें नहीं लगता है कि जांच के निष्कर्ष आने तक हमें कोई आकलन करने का अधिकार है.
रूसी विमानन प्रमुख याद्रोव ने दावा किया कि जब घने कोहरे के बीच विमान ग्रोजनी में उतरने की तैयार कर रहा था उसी समय यूक्रेन ड्रोन एयरपोर्ट को निशाना बना रहे थे. जिसके बाद अधिकारियों को हवाई यातायात के लिए स्पेस को बंद करना पड़ा. ग्रोजनी में विमान के उतरने के दो असफल प्रयासों के बाद कैप्टन को विकल्प के रूप में अन्य एयरपोर्ट पर लैंडिंग की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने कैस्पियन सागर को पार कर अक्तौ के लिए उड़ान भरने का फैसला किया.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?