विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से 20 घरेलू गैस सिलेण्डर किये गये जप्त
घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए गठित जांच दल द्वारा की गई कार्यवाही।
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी गुना द्वारा जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए जांच दल का गठन किया गया। जांच दल में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवराम सिंह कुशवाह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आशीष चतुर्वेदी की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों पर आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जांच दौरान श्री राम भोजनालय साडा कॉलोनी से 02 घरेलू गैस सिलेंडर, गुप्ता भोजनालय से 06 घरेलू गैस सिलेंडर, मीना रेस्टोरेंट से 03 घरेलू गैस सिलेंडर, श्री श्याम रेस्टोरेंट से 02 घरेलू गैस सिलेंडर, यादव रेस्टोरेंट से 03 घरेलू गैस सिलेंडर, श्री राम भोजनालय से 02 घरेलू गैस सिलेंडर, तिलक मीना ढाबा से 02 घरेलू गैस सिलेंडर सहित कुल 20 गैस सिलेंडर जप्त किये गये साथ ही बीएस गुर्जर ढाबा जनजाली चौराहा व शिवम भोजनालय, सत्यम ढाबा इत्यादि प्रतिष्ठानों की जांच उनके घरेलू सिलेण्डरों के उपयोग पर भारत गैस संचालक साडा़ कालोनी से इनके द्वारा कितनी रिफिलिंग की जा रही है, इस संबंध में जांच हेतु टीम गठित की जा रही है। जांच प्रतिवेदन कलेक्टर की ओर आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?