विभिन्न कार्यो की समीक्षा बैठक प्रत्येक शनिवार को होगी :- मुख्य विकास अधिकारी
हरदोई (आरएनआई) मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि प्रत्येक शनिवार दूसरे शानिवार छोड़कर हर शनिवार विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार मे की जायेगी। उन्होंने बताया है कि 03 बजे मिशन कायाकल्प के अर्न्तगत आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं प्राथमिक/उ0प्रा0 वि0 एवं सामुदायिक शौचालयों तथा पंचायत भवनों की समीक्षा व डिजिटल एलबम तैयार किये जाने के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक करेगी। सायं 4 बजे जीपीडीपी के अन्तर्गत कार्ययोजना फीडिंग, पंचायत भवन निर्माण की समीक्षा तथा एस0बी0एम0 समीक्षा बैठक करेगी। सायं 05 बजे से 06 बजे तक मनरेगा की समीक्षा 01 वर्ष 23-24 मे मानव दिवस सृजन, 02 वर्ष 23-24 में प्रत्येक ग्रा0पं0 मे कार्य प्रारम्भ, विलम्बित भुगतान, कार्य पूर्णता, रिजेक्ट पेमेनट, खेल मैदान निर्माण एवं स्टेडियम निर्माण, अमृत सरोवर के कार्यो की समीक्षा, 5000 से आबादी वाली ग्राम पंचा0 में अन्त्येष्टि स्थल निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभान्वित लाभार्थीयों को निर्धारित मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मे, सरस हाट तथा टी0एच0आर0 प्लांट संचालन की समीक्षा बैठक करेगी। सायं 06 बजे से 6.30 तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किश्त निर्गत करने की समीक्षा, मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लंबित शिकायतों की समीक्षा तथा 6.30 बजे से आई0जी0आर0एस0 की लंबित शिकायतों की समीक्षा बैठक करेगी। उन्होंनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त बैठक हेतु नियत तिथि व समय पर अद्यावधिक सूचनाओं सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?