विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण 4 वर्षों से विद्युतीकरण का कार्य अधूरा
![विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण 4 वर्षों से विद्युतीकरण का कार्य अधूरा](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6783c09873607.jpg)
कछौना, हरदोई( आरएनआई )हरदोई विद्युत उपकेंद्र बनियन खेड़ा के अंतर्गत सरेहरी रजबहा से पाल्हाराई गांव तक 4 वर्ष पूर्व से विद्युत लाइन अधूरी पड़ी है। जिसके कारण दर्जनों ग्रामीण विद्युतीकरण से वंचित है। सरकार की मंशा हर घर को रोशन करने की योजना को विभागीय अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते पलीता लगा रहे हैं।
बताते चले विद्युत उपकेंद्र बनियन खेड़ा उपखंड कछौना के अंतर्गत से ग्राम पाल्हाराई को चार वर्ष पूर्व विद्युतीकरण लाइन व विद्युत पोल का कार्य कराया गया था, लेकिन अभी तक कार्य अधूरा पड़ा है, तार नीचे लटक रहे हैं। कई विद्युत बोल झुके व नीचे पड़े हैं। जिससे ग्रामीण विद्युतीकरण से वंचित है। पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से की। पूरे मामले के विषय पर अवर अभियंता विद्युत उपेंद्र बनियन खेड़ा के सीयूजी नंबर पर कॉल की गई। उसने गैर जिम्मेदाराना तरीके व लापरवाही से जवाब दिया। आखिर लाखों रुपए का राजस्व खर्च कर विद्युत लाइन व पोल लगने के बाद कार्य अधूरा पड़ा है। जिससे प्रतीत होता है पूरे मामले में कार्यदायी संस्था ने भ्रष्टाचार किया है। जिसका दंश ग्रामीण उठा रहे हैं। पूरे मामले की सामाजिक कार्यकर्ता नृपेन्द्र वर्मा ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)