विपक्ष ने चीन के साथ तनाव पर लोकसभा में चर्चा की मांग की, सदन से वॉकआउट
कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सीमा पर चीन के साथ तनाव के विषय पर बुधवार को लोकसभा में चर्चा की मांग करते हुए सदन से वॉकआउट किया।
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर 2022, (आरएनआई)। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सीमा पर चीन के साथ तनाव के विषय पर बुधवार को लोकसभा में चर्चा की मांग करते हुए सदन से वॉकआउट किया।
सदन में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चीन के साथ तनाव को लेकर चर्चा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘इस पर बाहर टीवी पर चर्चा हो रही है, लेकिन यहां चर्चा नहीं हो रही है। सदन में चर्चा होनी चाहिए।’’
इसके बाद कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा कुछ अन्य दलों के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया।
इससे पहले विपक्षी दलों ने प्रश्नकाल शुरू होते ही चीन के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए हंगामा किया और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
विपक्षी दल सात दिसंबर से आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। दोनों सदनों में कई सांसदों ने इस विषय पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस भी दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में संघर्ष की घटना सामने आई थी, जिसमें दोनों तरफ के जवानों को चोट आई थीं। यह जून 2020 में गलवान घाटी में दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प के बाद इस तरह की पहली बड़ी घटना थी।
What's Your Reaction?