गुना (आरएनआई) मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं अमिताभ मिश्र प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में रवीन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के निर्देशन में गुना मुख्यालय सहित तहसीलों के भी शासकीय विद्यालयों में ‘’न्यायोत्सवः- विधिक सेवा सप्ताह’’ के अंतर्गत निबंध लेखन, चित्रकला, क्विज, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित आयोजित की गई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती विभूति तिवारी द्वारा इस अवसर पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्राओं को कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम के बारे मे विस्तार से बताया। साथ ही छात्राओं एवं शिक्षकगण को नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं अपराध पीडित प्रतिकर योजना, नेशनल लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता योजना सहित निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उ.मा. विद्यालय गुना की प्राचार्य श्रीमती मृदुला सक्सेना सहित विद्यालय के शिक्षकगण, छात्राएं उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB