विधायक व एमएलसी ने फीता काटकर बालामऊ मे वृहद गौ-संरक्षण केंद्र का किया शुभारंभ

Dec 8, 2022 - 22:40
Dec 8, 2022 - 23:15
 0  837
विधायक व एमएलसी ने फीता काटकर बालामऊ मे वृहद गौ-संरक्षण केंद्र का किया शुभारंभ

हरदोई (आरएनआई) वर्तमान समय में छुट्टा जानवर किसानों व आम नागरिकों के लिए ज्वलंत समस्या है। सरकार छुट्टा गौवंशों के संरक्षण व संवर्धन के लिए सतत प्रयासरत है। जिसके चलते क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा के अथक प्रयास से बालामऊ गांव में वृहद गौ संरक्षण केंद्र स्वीकृत हुआ। जिसका उद्घाटन गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए गौवंशों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। भारती संस्कृत में गौवंश हमेशा पूजनीय रहे हैं। गौवंशों के संरक्षण के कारण कई बीमारियों से निजात मिलती है। गोबर के उपयोग हम जैविक खेती कर रसायन के अंधाधुंध प्रयोग पर अंकुश लगा सकते हैं। रसायन के अंधाधुंध प्रयोग से जाने अनजाने में कई बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने कहा सरकार के प्रयास से आपकी ग्राम सभा में एक करोड़ तीस लाख रुपये के रुपये बजट की स्वीकृत से वृहद गौ-संरक्षण केंद्र निर्माण कर शुभारंभ किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के किसानों को गौवंशों की ज्वलंत समस्या से राहत मिलेगी। इस वृहद गौ संरक्षण केंद्र में बुनियादी सुविधाएं विद्युतीकरण, टीन शेड, पीने योग्य पानी के लिए व पशुओं को विचरण के लिए प्राकृतिक तालाब, अच्छी चन्नी आदि सुविधाएं मुहैया कराई गई। गौवंश अच्छे माहौल में रहे, काफी रमणीक स्थल है। इस गौशाला को आप सभी की भागीदारी से आदर्श गौशाला बनाना है। जिससे जिले में एक बेहतर मॉडल प्रस्तुत कर सकें। हरा चारा के लिए ग्रामसभा इसके प्रांगण में नैपियर घास का उत्पादन कराएं, जिससे गौवंश को चारा मिल सके। किसानों ने विधायक के समक्ष शिकायत की क्षेत्र पंचायत द्वारा वेरीकेटिंग का कार्य अच्छा नहीं किया गया। जिससे पशु आसानी से निकल जाते हैं। जिसपर विधायक ने खंड विकास अधिकारी को वेरीकेटिंग को सही कराने का निर्देश दिया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने किसानों से अपील की अपने पालतू पशुओं को छुट्टा न छोड़े, ऐसा करना अपराध है, ऐसे किसानों को चिन्हित करके कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है। पशुपालक सहभागिता का लाभ उठाते हुए पशुओं का पालन करें। जिसमें सरकार एक पशुपालक को चार गौवंशों को प्रतिदिन 30 रुपये प्रति पशु आर्थिक सहयोग का प्रावधान है। इस गौशाला का निर्माण लोक निर्माण विभाग बिलग्राम खंड कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया। अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संचित अग्रवाल, जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अर्जित वर्मा, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, ग्राम प्रधान आलोक कुमार वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी कछौना डॉ० आशीष कुमार व उनकी टीम अशोक कुमार, हरिपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार वर्मा, चंद्रभान, मुन्नीलाल ग्राम सचिवगण राजेश त्यागी, मन्नीलाल, पवन कुमार, उज्जवल यादव, संतोष कुमार, ज्ञान सिंह, भाजपा पदाधिकारी महामंत्री शिवम मिश्रा, शैलेंद्र दीक्षित, आनंद गुप्ता, पूर्व प्रधान कृष्णकांत सिंह, पूर्व प्रधान रामप्रकाश कठेरिया, पूर्व प्रधान विजय कुमार पुत्र मनोज कुमार सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पति व कोटेदार संघ अध्यक्ष सत्यम सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य गौतम कनौजिया, राजकीय ठेकेदार निर्भय मिश्रा, ग्राम प्रधान बाण पति सिद्धपाल उर्फ सहित गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)