विधायक जयवर्धन की मांग पर राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर दौराना बावड़ीखेड़ा के बीच अंडरपास को राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कराया स्वीकृत, शीघ्र निर्माण होगा

राधौगढ़/गुना (आरएनआई) राघौगढ़ विधायक जयवर्द्धन सिंह के आग्रह पर पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद आदरणीय हिन्दूपत नेता दिग्विजय सिंह के विशेष प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर दौराना बावड़ीखेड़ा के बीच अंडरपास का निर्माण होगा।
NFL विजयपुर सहित बावड़ीखेड़ा, दौराना ग्राम के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी कि सड़क के दोनों तरफ ग्रामीणों की आवाजाही के लिए अंडरपास या फुट ओवर ब्रिज बनना चाहिए लेकिन फुट ओवर ब्रिज बनने पर पैदल जाया जा सकता था चूंकि अंडरपास बनने से वाहनों की आवाजाही भी सुनिश्चित हो सकेगी।
वर्तमान में ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों को गुना, ग्वालियर या भोपाल, इंदौर जाने के लिए बस लेने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग को पैदल पार करना पड़ता था, जिस कारण सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी एवं दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही के लिए कई किलोमीटर आगे घूमकर आना पड़ता था।
राघौगढ़ विधायक जयवर्द्धन सिंह, NFL पार्षद विनोद उपाध्याय, श्री पुरुषोत्तम पुरी के विशेष आग्रह पर दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात एवं पत्राचार के माध्यम से निरंतर प्रयास किया एवं दिनांक 12 मार्च 2025 को राज्यसभा में दिग्विजय सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि दिनांक 03.03.2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर दौराना बावड़ीखेड़ा के बीच अंडरपास की मंजूरी मिल चुकी है एवं जल्द ही अंडरपास का निर्माण कार्य चालू होगा। इससे पूर्व जयवर्द्धन सिंह एवं दिग्विजय सिंह के विशेष प्रयासों से ही रूठियाई नगर में कर्माखेड़ी रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की मंजूरी मिली है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






