विधानसभा में अकेले बैठे नजर आए अमानतुल्लाह, बाकि AAP विधायकों की नो एंट्री
दिल्ली विधानसभा परिसर के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि उन्हें और उनकी पार्टी के विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है।

नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के तौर पर अमानतुल्लाह खान विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। जिस दिन एलजी का अभिभाषण था उस दिन अमानतुल्लाह अब्सेंट थे। इसलिए उन्हें बाहर नहीं किया गया था। आज जब विधानसभा पहुंचे तो उन्हें विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने दिया गया है।
भाजपा नेता विजय गोयल ने CAG रिपोर्ट पर कहा, "AAP अपने भ्रष्टाचारों पर आ रही CAG रिपोर्ट को छिपाने के लिए शोर-शराबा करके सदन को चलने नहीं दे रही है। मैं समझता हूं कि ये (AAP)जनता की नजरों में और ज्यादा गिरेंगे। मैं समझता हूं कि यह ठीक नहीं है। स्पीकर महोदय ने कहा है कि हम हर मुद्दें पर चर्चा करने को तैयार हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "(विपक्ष के विधायकों द्वारा) जिस तरह का व्यवहार विधानसभा में किया गया, देश में कोई भी विधानसभा इस तरह से नहीं चल सकती। 10 सालों से यहां पर दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई है। हम किसी को भी ऐसी साजिश को अंजाम नहीं देने देंगे कि दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा ना हो। आज का जो निर्णय(विपक्ष के विधायकों के निलंबन का) है यह अध्यक्ष का निर्णय है। मुझे लगता है कि अब AAP के लोगों को यह समझ जाना चाहिए कि वे दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा करें और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलाएं।
पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम(AAP विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक है। आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। किसी भी विधानसभा में चुने हुए विधायक को कभी नहीं रोका जाता। संसद में भी गांधी प्रतिमा के नीचे निलंबित होने पर भी विरोध होते हैं। आखिरकार हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं हो रही है।
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। दिल्ली विधानसभा में प्रयागराज कुंभ को सफल करार देते हुए प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई दी।
भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह यादव ने कहा, "बहुत दुख की बात है कि दिल्ली की जनता ने 10 सालों तक AAP के झूठ पर भरोसा करके उन्हें सत्ता में बैठाया। आज CAG रिपोर्ट सामने आ रही है तो पता चल रहा है कि नकली शराब भी पिलाई गई और घोटाला भी किया गया। यह किस तरह के लोग हैं और क्या राजनीति बदलने आए थे? उन्होंने दिल्ली की जनता को मौत के घाट ले जाना उचित समझा?दिल्ली के लोगों की आवाज भाजपा के प्रतिनिधि उठाते रहेंगे। आज सदन में CAG रिपोर्ट पर बात होगी तो और भी बड़े-बड़े खुलासे होंगे।"
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






