विधानसभा बालामऊ में जो विकास कार्य नहीं हो पाए हैं, उन्हें प्राथमिकता से कराया जाएगा : अशोक रावत
कछौना, हरदोई (आरएनआई) मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने प्रेस वार्ता मे कहा कि मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। विधानसभा बालामऊ के अभी तक जो विकास का नहीं हो पाए हैं, उन्हें प्राथमिकता से कराया जाएगा। बालामऊ विधानसभा में कई दशक से जर्जर व गड्डा युक्त सुठेना बाईपास मार्ग को मुख्यमंत्री योजना के साथ करोड़ों की धनराशि स्वीकृत कर निर्माण कराया जाएगा। जिससे आवागमन सुगम होगा। अंडर पास सुठेना भी स्वीकृत हो गया है। इसके बनने से कस्बे के मुख्य रेलवे फाटक पर जाम नहीं लगेगा। भारी वाहन, इमरजेंसी वाहन, अंडरपास से निकल जाएंगे। यही कस्बे का मुख्य रेलवे फाटक के ओवरब्रिज के लिए सतत प्रयासरत हैं। राजस्व कर्मियों की हीलाहवाली के चलते भूमिका चिन्हीकरण न करने के कारण कार्य अधर में लटता है। यह ओवरब्रिज का निर्माण का रास्ता शीघ्र खुल जाएगा। कछौना की मुख्य जर्जर सड़कों को प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत निर्माण कार्य कराया, रानी बाग हथौड़ा मार्ग से दीननगर, लंगड़े दास बाबा लखनऊ पलिया मार्ग से तुसौर ग्राम संपर्क मार्ग, लखनऊ पलिया राजमार्ग ज्ञानपुर तिराहे से गौहानी होते हुए मढोआ पुलिया तक आदि मार्गों का उच्च तकनीकी से निर्माण कार्य कराया। जिससे आवागमन सुगम हो गया। लखनऊ पलिया मार्ग से हरदासपुर तिराहे से दलेलनगर समोधा तक जर्जर पड़ा मार्ग को शासन से स्वीकृत मिल गई है। जिसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। आम जनमानस के सुझाव को मोदी बॉक्स में लोगों ने बढ़ चढ़कर डाला, उसी के आधार पर लोकसभा का घोषणा पत्र बनेगा। बालामऊ जंक्शन स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर 25 करोड़ रुपये की धनराशि से आधुनिक विश्व स्तरीय स्टेशन का निर्माण व अंडर पास सुठेना बाईपास सूचना हेतु चार करोड़ की धनराशि की स्वीकृत से बालामऊ क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। वर्तमान समय में लखनऊ पलिया राजमार्ग हाईवे का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिससे हरदोई शहर से राजधानी लखनऊ के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा। सरकार की सही नियत व अच्छे माहौल उपलब्ध कराने से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिल रही है। हजारों युवा युवतियों को रोजगार मिल रहे हैं। मीडिया कर्मियों ने मीडिया प्रेस क्लब की मांग की। सांसद ने आश्वासन दिया भविष्य में कछौना के मीडिया साथियों के लिए प्रेस क्लब व व्यापारियों के लिए मंडी का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर सांसद अशोक रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रम्ह कुमार सिंह, युवा नेता संचित अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, जिला मंत्री अजय शुक्ला, महामंत्री शिवम मिश्रा, कर्नल आदित्य प्रताप सिंह, सभासद गण, मयंक सिंह, पूर्व प्रधान देवी शंकर शुक्ला, श्रीश मिश्रा आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?