विद्युत कनेक्शन दो, तीन बिल हो रहे है जारी, शिकायत की तो बिना आवेदन के विद्युत कनेक्शन काटा, उपभोक्ता हो रहा है परेशान
गुना। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही हैं। ऐसा ही एक मामला दुबे कालोनी के एक उपभोक्ता का प्रकाश में आया है जहां दो मीटर के तीन बिल दिए जा रहे थे। जब उपभोक्ता ने इसकी शिकायत की तो शिकायत से नाराज अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपभोक्ता को मीटर काटने की धमकी दी, वही साथ ही उसे पूरा भी कर दिया। उपभोक्ता का सर्विस क्रमांक 2434419-25-16-8761702000Gu को बिना किसी कारण के (पीडीसी) स्थाई डिस्कनेक्ट कर दिया है। अब उपभोक्ता विगत 7 माह से एमपीईबी कार्यालय के चक्कर लगा रहा है ओर उसका बिजली का बिल नही आ रहा है। ओर एक अन्य जो मीटर सर्विस क्रमांक आईवीआरएस 2419000262 बचा हे उसके अभी भी दो बिल दिए जा रहे हैं। दोनो के बिल जमा नही करने पर ये मीटर भी ना काट दे के डर से दोनो बिल जमा कर रहा है। यही नहीं सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत को भी उपमहा प्रबंधक द्वारा शासन को गुमराह करते हुए झुटी जानकारी दे कर शिकायत क्रमांक 18053664 को बंद करवाने का प्रयास किया गया है। उपभोक्ता ने जिला प्रशासन से उक्त शिकायत के निराकरण की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में उपभोक्ता फॉरर्म में प्रकरण ले जाने को अंतिम विकल्प बताया है।
What's Your Reaction?