विद्युत  कटौती से आजिज ग्रामीणों ने कछौना  पावर हाउस का किया घेराव

Jul 31, 2023 - 19:36
 0  540
विद्युत  कटौती से आजिज ग्रामीणों ने कछौना  पावर हाउस का किया घेराव

कछौना/हरदोई (आरएनआई) विद्युत उपकेंद्र का कछौना के अंतर्गत गाजू फीडर के सैकड़ों किसानों ने क्षेत्र में जर्जर विद्युत लाइन लो वोल्टेज, विद्युत लाइन में पेड़ों की टहनी की छटाई, अघोषित कटौती, से आजिज आकर सोमवार को पावर हाउस का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।तथा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपखण्ड अधिकारी ने अवर अभियंता को निर्देश दिया कि स्थलीय जांच कर पेड़ों की तत्काल छटाई विद्युत समस्याओं का निराकरण करें। बताते चलें कि विद्युत उपकेंद्र कछौना के अंतर्गत लगभग 150 ग्रामों को विद्युत आपूर्ति होती है। इसके अंतर्गत तीन ब्रांचों में हथौड़ा, गाजू ,गोठवा ग्राम सभा हैं।इसके अंतर्गत सैकड़ों ग्राम लोंनहारा हथौड़ा, बेरुआ,भानपुर, दीननगर, टिकारी, गाजू बिलौनी सहदिन, त्योनाकला, कुकुही, आदि ग्रामों में आपूर्ति होती है। यह विद्युत लाइन की दूरी लगभग 180 किलोमीटर क्षेत्र में है। जो की पुरानी काफी जर्जर है इस फीडर के हजारों उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होती है। लगभग 400 किसानों के खेत में ट्यूबल लगे हैं। विद्युत लाइन में पेड़ों की टहनी काफी लगी हुई है। जर्जर विद्युत लाइन होने व पेड़ों की टहनी तारों में लगने के कारण आए दिन तार टूटने की घटना होती रहती हैं। जिससे कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती हैं। लो वोल्टेज की समस्या अक्सर बनी रहती है। विद्युत आपूर्ति के नाम पर उपभोक्ता किसानों के साथ छलावा हो रहा है। वर्तमान समय में कम बारिश होने के कारण किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। ट्यूबवेल लो वोल्टेज होने के कारण नहीं चल पा रहे हैं। वही ग्राम सभाओं में लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं को अच्छी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही है।इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बने हैं। उपभोक्ता जर्जर लाइन लो वोल्टेज लाइनमैन की कार्यशैली से आजीज आकर आक्रोशित किसानों ने सोमवार को सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन किया। किसान मनोज सिंह मराठा, रमेश सिंह, नदीम, ग्राम प्रधान सुरेश यादव, त्योनाकला, जसपाल सिंह, ओम प्रकाश, पुत्ती लाल, अशोक कोरिहाना, अंकित वर्मा, सूरज सिंह, मातादीन, सहित सैकड़ों किसानों ने उपखंड अधिकारी को विद्युत समस्या के बारे में अवगत कराया। उपखंड अधिकारी ने अवर अभियंता को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि पेड़ों की कटाई 2 दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें। स्थलीय जांच कर संबंधित कर्मियों की कार्यशैली में सुधार लाने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने बताया कि जर्जर लाइनों को बनवाने हेतु शासन को एस्टीमेट भेज दिया गया कार्य की स्वीकृति हो गई है कार्यदाई संस्था द्वारा जर्जर विद्युत लाइन डलवाने का कार्य किया जाएगा। उपखंड अधिकारी के आश्वासन के बाद किसान वापस गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)