विद्युत कंपनी के लोहे के खम्‍बों को चोरी करते पाये जाने पर पुलिस में करायी गयी एफआईआर दर्ज

May 19, 2023 - 21:00
 0  567
विद्युत कंपनी के लोहे के खम्‍बों को चोरी करते पाये जाने पर पुलिस में करायी गयी एफआईआर दर्ज

गुना। 18.05.2023 को पगारा गाँव के पास चोरों द्वारा विद्युत कंपनी के लगे हुऐ लोहे के एच बीम पोलो को गैस कटर से काटकर ट्रेक्टर द्वारा चोरी करके ले जा रहे थे।

उक्त घटना की सूचना विश्वस्त सूत्रो से श्री पी.सी. जैन, सहायक प्रबंधक, पगारा को ज्ञात हुई। सूचना मिलते ही पी.सी जैन अपने दो अन्य साथी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँचे और सभी चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। 

मौका पाकर चार-पांच चोर वहाँ से भाग गए परन्तु एक चोर हरवीर रजक, निवासी-घोसीपुरा, कॅट, गुना को पी.सी जैन द्वारा स्वयं पकड़ लिया। चोर मौके पर कटे हुए पोल एवं ट्रेक्टर को छोड़कर भाग गए। पी.सी. जैन द्वारा घटना की सूचना तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस को सूचना प्रदान की गई। टी.आई केन्ट द्वारा उक्त प्रकरण में तुरन्त कार्यवाही करते हुए मौके पर पुलिस बल भेजा गया एवं मौके पर छोड़ा गया ट्रेक्टर एवं पोल जब्त कर थाने लेकर आये। उक्त घटना की एफआईआर पुलिस थाना केन्ट में दर्ज करवा दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0