विद्यालयों में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें : डी एम
शाहजांहपुर, (आरएनआई) जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरा कलाँ का औचक निरीक्षण किया | विद्यालय में पसरी गंदगी को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की | उन्होंने साफ सफाई के समुचित प्रबंध हेतु सहायक अध्यापिका फरहाना को निर्देशित किया | डीएम ने शिक्षक उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया | प्रधानाध्यापक मोहम्मद कामिल खान मौके पर अनुपस्थित पाए गए, जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच हेतु निर्देशित किया है | कुछ अनाधिकृत व्यक्ति भी बिना किसी प्रयोजन के विद्यालय परिसर में मौजूद दिखे, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि विद्यालयों में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें | जिलाधिकारी ने मिड डे मील के सैंपल को भी देखा | डीएम ने विद्यालय में आयोजित हो रही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के विषय में भी जानकारी ली |
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?