विद्यालय में दसवीं के छात्र की जेब से विदेश शराब की बोतल हुआ बरामद
आरोपी छात्र को तीन अन्य सहयोगी छात्रों के साथ पुलिस ने लिया हिरासत में।
मोतिहारी (आरएनआई) चिरैया प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी के प्रांगण में शनिवार को शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अभिभावकों ने शिक्षकों की शिकायत पर मधुबनी कलाशाला गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र व दसवीं के छात्र साहेब सिंह की जेब की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई। आरोपी छात्र की जब तलाशी ली जा रही थी कि इसी बीच उसने अपनी जेब से शराब की बोतल निकालकर दूर फेक दिया। जिसकी सूचना उपस्थित अभिभावकों व गांव के प्रबुद्ध लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चिरैया थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने आरोपी छात्र को उसके दो अन्य सहयोगी छात्र भोलू कुमार एवं प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आई। आरोपी तीनों छात्र उक्त विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ते है। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि पूर्व में ये तीनों छात्र विद्यालय के अन्य बच्चों के साथ गाली- गलौज, मारपीट आदि करते हुए पाया गया है। विद्यालय परिसर में अपने साथ लाठी- डंडा व चाकू लेकर भी आता था। वही शिक्षक ऐसा करने से जब उन्हें रोकते थे तो ये तीनों छात्र शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार भी करता था। इधर प्रशिक्षु डीसीपी सह थानाध्यक्ष वसीम फिरोज ने बताया कि आरोपी तीनों छात्रों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?