माध्यमिक विद्यालय पुरानी छावनी गुना में 20 जून को कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के विद्यालय के प्रथम दिन प्रवेश उत्सव मना कर स्वागत एवम गणवेश वितरण किया गया
गुना। नवीन सत्र 2023 - 24 के प्रथम दिवस पर जिले के विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया गया इसी क्रम में माध्यमिक विद्यालय पुरानी छावनी गुना में भी नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अनिल भार्गव ने प्रवेश उत्सव के समय सभी छात्र छात्राओं से नियमित गणवेश में ही एवं समय पर विद्यालय आने का आह्वान किया छात्र गणवेश पाकर उत्साह में नजर आए।
विगत सत्र में कक्षा 5 एवम 8 में अध्ययनरत छात्रों को उनके खाते में ही गणवेश की राशि जमा कर दी गई हैं।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शहनाज कुर्रेशी, महेश राजपूत,सचिन शर्मा,लिली कपिला तिर्की,विधु त्रिवेदी,मधु दनेलिया,मोनिका रघुवंशी,विनिता मोदी,वंदना साहू,राम दयाल कुशवाह,चंद्रेश जैन,उषा शर्मा,लक्ष्मी कांत शर्मा,राजेंद्र जैन,महावीर जैन,सुमन श्रीवास्तव,वंदना समाधियां, ज्योति श्रीवास्तव,अतुल माथुर,सीमा रघुवंशी,रचना श्रीवास्तव,रजिया कुर्रेशी,आशा राजोरिया,पूनम कुशवाह,उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय हे की गर्मी के चलते कलेक्टर गुना एवम जिला शिक्षा अधिकारी गुना के निर्देशानुसार विद्यालय प्रातः कालीन पाली में चल रहे हैं।
1 जुलाई से कक्षा 1 से 5 तक के छात्र भी विद्यालय आयेंगे तथा विद्यालय पूर्वान्नुसार संचालित किए जायेंगे।
What's Your Reaction?