विदेशी सामान का करें वहिष्कार बाजार से खरीदे सामान- राजीव अग्रवाल
सासनी-8 नंवबर। सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में दीपावली के पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर लोकल से वोकल कार्यक्रम पर प्रधानाचार्य डा. राजीव अग्रवाल ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को दीपावली पर स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील की।
बुधवार को डा. राजीव अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि इस वर्ष दीपावली पर हम मिट्टी के दीपक, लक्ष्मी गणेश, झालर आदि वस्तुएं स्थानीय लोगों से ही खरीदें। हमें विदेशी वस्तुओं व बड़ी कंपनियां की वस्तुओं के स्थान पर लोकल तथा स्थानीय निर्मित वस्तुओं को खरीदना चाहिए ।जिससे रोजगार में वृद्धि होगी । इससे लघु उद्योग में वृद्धि होगी। लघु उद्योग में वृद्धि होने से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रोजगार मिल जाएगा। जिससे देश का विकास होगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार ,राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, राम खिलाड़ी, यश कुशवाहा तथा छात्र छात्राएं मौजूद थे।
What's Your Reaction?