वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दिया भरोसा, जनता की भावनाओं के अनुरूप होगा बजट, किसी पर कोई भार नहीं आएगा

Jun 19, 2024 - 15:12
Jun 19, 2024 - 15:13
 0  513
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दिया भरोसा, जनता की भावनाओं के अनुरूप होगा बजट, किसी पर कोई भार नहीं आएगा

भोपाल (आरएनआई) मप्र विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा और 19 जुलाई को सत्र का समापन होगा, विशेष बात ये है कि इसी सत्र में प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। बताया जा रहा है कि सत्र के पहले सप्ताह में ही सरकार बजट पेश करेगी। आज प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मीडिया से बात करते हुए भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार का बजट जनता की भावनाओं के अनुरूप होगा, किसी पर कोई भार नहीं आएगा।

जनता का बजट हो जनता के लिए बजट हो : वित्त मंत्री 
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार का पहला पूर्ण बजट आने वाला है जितने भी सुझाव आए हैं उनमें से महत्वपूर्ण सुझाव को बजट में शामिल करेंगे, उन्होंने कहा कि ये बजट “जनता का बजट हो जनता के लिए बजट हो” हम इसका प्रयास कर रहे हैं।

आने वाला बजट बेहतर बजट होगा : देवड़ा 
वित्त मंत्री ने कहा कि अभी मैं ये कह सकता हूँ कि आने वाला बजट बेहतर बजट होगा, जनता की भावनाओं के अनुरूप होगा और किसी भी प्रकार का भार किसी के ऊपर नहीं आयेगा, उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि बजट में कम से कम खर्चा हो ।

कर्जा लेने के आरोप पर कांग्रेस पर किया पलटवार 
कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस कबसे कह रही है कि योजनाएं बंद होगी लेकिन एक भी बंद नहीं हुई जबकि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने गरीबों से जुडी योजनाओं को बंद किया था, सरकार पर कर्ज लेने के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि सभी सरकारे कर्जा लेती हैं और समय पर चुकाती हैं  इससे कांग्रेस को क्यों तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

कांग्रेस को सुझाव बौखलाहट छोड़े, अपनी हार पर मंथन करे 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज प्रदेश में पूरी तरह से साफ़ हो चुकी है जनता ने उसे नकार दिया है, प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जिताकर जनता ने जवाब दे दिया है इसलिए ये कांग्रेस की बौखलाहट है, मैं तो कहता हूँ कांग्रेस को बजाए बोखलाहट के सरकार को अच्छे सुझाव देने चाहिए और अपनी हार के कारण पर मंथन करना चाहिए।

सोम डिस्टलरी मामले में सरकार की दो टूक – दोषी बचेगा नहीं 
रायसेन की सोम डिस्टलरी में बाल श्रम करते मिले बच्चों और अफसरों की लापरवाही के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी गलती करेगा और कानून के दायरे में आएगा उसे इसकी सजा मिलेगी, अपराध करने वाला कोई भी हो बक्शा नहीं जायेगा।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow