विजन सिविल सर्विस सेंटर,दरभंगा ने फिर रचा इतिहास...
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 70वी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में दरभंगा के बंगाली टोला स्थित विजन सिविल सर्विस सेंटर से अभी ज्ञात सूचना तक 119 छात्रों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है।सभी सफल छात्रों को संस्थान के निदेशक नमिता किशोर ने शुभकामनाएं दी है तथा अंतिम रूप से चयनित होने हेतु हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। विज़न सिविल सर्विस सेंटर के मेंटर श्री अजय किशोर ने सफल सभी छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि यह सफलता गुरु शिष्य के आपसी सहयोग का परिणाम है।पूर्व की तरह ही बड़ी संख्या में अंतिम सफलता मिले,इसके लिए संस्थान की तरफ से विशेष प्रयास किया जाएगा। विषयवार महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर फोकस किया जाएगा और उसका अभ्यास कराया जाएगा।सफल हुए छात्रों ने अपनी सफलता में विज़न के मेंटर श्री अजय किशोर ,गुरु अभिषेक अम्बर,गुरु शांतनु,गुरू राजेश महथा,गुरु बबलू,गुरु छत्रसाल के विशेष योगदान को महत्वपूर्ण माना।सफल हुए छात्रों में कुंदन चौधरी, कृष्ण मुरारी,नीतीश कुमार,गोविंद कुमार,सोनम कुमारी,प्रिंस कुमार,रूबी कुमारी, अवधेश कुमार,आलोक रंजन,आदित्य धनराज,धनंजय कुमार,जुली कुमारी,केशव कुमार, दिव्या कुमारी,मनीष कुमार,ममता कुमारी,प्रशांत कुमार,पूजा शर्मा,प्रेमशिला,आनंद कुमार,अलका कुमारी,अरविंद कुमार,खुशबू कुमारी,संजय कुमार,मो.जमशेद आलम,अदिति कुमारी,श्वेता कुमारी, प्रभात कुमार सिंह,नवीन कुमार,प्रीति किरण, प्रियंका कुमारी,रवि कुमार,राकेश रौशन,संजीव कुमार,प्रिया कुमारी,स्नेहा कुमारी,सुधीर कुमार,रीता कुमारी,मुकेश कुमार,नीलम कुमारी,कृष्ण कांत,रवि कुमार,विकाश कुमार साह,रोहित कुमार,उज्जवल कुमार,पिंटू कुमार,नवीन कुमार,नीलम कुमारी, प्रियंका कुमारी,सपना कुमारी,ज्योति कुमारी इत्यादि है।
What's Your Reaction?