विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत भव्य सूर्य उपासना कार्यक्रम संपन्न

Mar 30, 2025 - 16:10
Mar 30, 2025 - 16:14
 0  351
विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत भव्य सूर्य उपासना कार्यक्रम संपन्न
गुना (आरएनआई) मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार मुख्‍य अतिथि विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य की उपस्थिति में आज मानस भवन गुना में विक्रमोत्‍सव-2025 के अंर्तगत ‘सूर्य उपासना’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
 कार्यक्रम के आरंभ में मुख्‍य अतिथि श्री शाक्‍य एवं कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल द्वारा मॉ सरस्‍वती के समक्ष दीप प्रज्‍वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान मुखौटा नाट्य समिति गुना द्वारा सम्राट विक्रमादित्‍य पर आधारित नाट्य प्रस्‍तुति दी गई एवं मुख्‍य अतिथियों द्वारा मंच पर ब्रह्म ध्‍वज की स्‍थापना की गई। इस दौरान ‘भारत का नववर्ष विक्रम संवत’ पुस्तिका का विमोचन किया गया। 

कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्‍य अतिथि विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य द्वारा विक्रम सम्‍वत् 2082 की सभी उपस्थितजनों को शुभकामनाएं देते हुए सम्राट विक्रमादित्‍य के संस्‍मरण अपने शब्‍दों में व्‍यक्‍त किये। 
नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती सविता गुप्‍ता द्वारा हिन्‍दू नव वर्ष एवं गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सहयोग से गुना शहर को स्‍वच्‍छ बनाने की बात कही।

कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि शासन की महत्‍वपूर्णं पहल है कि हम अपनी संस्‍कृति, विरासत को पहचाने। उन्‍होंने कलाकार दल द्वारा दी गई प्रस्‍तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्‍कृति, विरासत की जानकारी अपने बच्‍चों को भी दी जानी चाहिये, ताकि वे भी भारत के गौरवशाली इतिहास को समझ सकें। 
आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान निर्देशक विष्‍णु झा सहित कलाकार दल प्रमोद कुशवाह, कनक झा, विक्‍की, पिंकी ओझा, रचयिता सिसोदिया, विरलय सिसोदिया, घनश्‍याम अहिरवार, कृष्‍णा रघुवंशी, बिट्टू राठौर, कमलेश झा, संघर्ष झा, सौरभ सोनी द्वारा सम्राट विक्रमादित्‍य पर आधारित आकर्षक नाट्य प्रस्‍तुति दी गई।  

आज इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमती शिवानी पाण्‍डे, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया, डीपीसी ऋषि शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दिनेश चंदेल, जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग  बी.सिसोदिया, सीएमओ गुना तेज सिंह यादव, जनअभियान परिषद श्रीमति मंजूषा सोलोमन सहित विभिन्‍न जिला अधिकारीगण एवं मानस भवन समिति के सचिव सुनील अग्रवाल, राधेश्‍याम, आरएस यादव उपस्थित रहे।  
आज आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन प्राचार्य आईटीआई आशीष टाटिया एवं आभार प्रदर्शन अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह द्वारा व्‍यक्‍त किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0