विकास यात्राएं बन रहीं जनकल्याण का महायज्ञ: पूर्व विधायक ममता मीना
चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में पहुंची विकास यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
गुना। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार गांव-गांव, शहर-शहर निकाली जा रहीं विकास यात्राएं जनकल्याण का महायज्ञ बन रही हैं। आज सरकार लोगों के घरों तक पहुंचकर उनका विकास कर रही है। इसी तरह जनकल्याणकारी योजनाएं घरों तक पहुंचाकर उन्हें लाभांवित करने के लिए कृत संकल्पित है।
उक्त बात पूर्व विधायक चांचौड़ा श्रीमती ममता रघुवीरसिंह मीना ने चांचौड़ा विधानसभा में विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई भी व्यक्ति नही है जिसे सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिला हो। हर व्यक्ति चाहे वह गरीब हो या चाहे फिर वह अमीर हो सबके लिए सरकार ने खजाने के दरबाजे खोल रखे हैं।
शुक्रवार को ग्राम विकास यात्रा ग्राम रमड़ी, खेजड़ाकला रानी, बरखेड़ा खुर्द, खटकिया, गोल्याहेड़ा, ऊमरी चक, कैकडय़ा खुर्द, कैकडय़ा कला आदि ग्राम पंचायतों में पहुंची। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रम किए गए जिनके माध्यम से लोगों को जागरूक किया। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया।
श्रीमती मीना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार के विकास की लहर हर गांव-हर शहर में पहुंच रही है और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर विकास यात्रा कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?