विकास मे बाधा सहन नही होगा; सरकार हम सबकी, चिंता ना करे - सिसोदिया

म्याना एवं झागर मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ भेंट कर आभार जताया

Jan 11, 2024 - 18:27
Jan 11, 2024 - 18:27
 0  2.7k
विकास मे बाधा सहन नही होगा; सरकार हम सबकी, चिंता ना करे - सिसोदिया

गुना (आरएनआई) प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि बमौरी विधानसभा में हो रहे विकासकार्यों को बाधित करने का प्रयास किया तो इसका ख़ामियाज़ा कांग्रेस को भुगतना होगा।प्रदेश में भाजपा की सरकार है किसी भी कार्यकर्ता को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ।वे विधानसभा चुनाव के बाद प्रथम बार म्याना एवं झागर मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट करने पहुँचे थे।मड़ी वाली माता मंदिर प्रांगण में आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल हज़ारों करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्य स्वीकृत कराए हैं,जिनके कारण मुझे लगता था हम आसानी से चुनाव जीत जाएँगे,पर शायद  मेरे प्रयासों में कोई कमी रह गई होगी या यदि कोई भूल बश कोई गलती हुई हो तो उसे मैं सुधारने का प्रयास करूँगा।उन्होंने श्री बल्लभ भवन प्रांगण भौंरा पहुँचकर झागर मण्डल के कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनका आभार जताया।
बमौरी विधानसभा में हार का बड़ा कारण पार्टी के कई कार्यकर्ताओं द्वारा भीतरघात के बारे मैं मीडिया द्वारा पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा कि,”पार्टी माँ समान होती है और जो पार्टी के ख़िलाफ़ काम करता है वो सबसे बड़ा अपराध है।हमारे साथ जिन पार्टी के लोगों ने चुनाव के दौरान भीतरघात कर कांग्रेस के लिए काम किया है उन्हें चिन्हित कर वरिष्ठ नेतृत्व को लिखित शिकायत की गई है,जिनपर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व मंत्री श्री सिसोदिया ने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं,वे मेरे साथ मंत्रीमण्डल में उच्चशिक्षा मंत्री रहे हैं और बमौरी डिग्री कॉलेज के शिलान्यास के लिए बमौरी भी आ चुके हैं।उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का आभार जताते हुए कहा कि वे हमेशा बमौरी के विकास के लिए चिंतित और प्रयासरत रहते रहते हैं।
इस दौरान आज बमौरी विधानसभा के म्याना में भारतीय जनता पार्टी के म्याना मण्डल के देवतुल्य कार्यकर्ताओं से भेंट कर विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा मिले सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मेरा सदैव प्रयास रहा है कि बमौरी विधानसभा में विकास की गंगा अनवरत बहती रहे और भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सभी को लाभ प्राप्त हो।
इस दौरान म्याना मण्डल अध्यक्ष पहलवान कुशवाह,ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दामोदर शर्मा,ज़िला महामंत्री  मुकेश जाटव,म्याना सरपंच श्री जयनारायण सोनी,झागर मण्डल अध्यक्ष दीपक मीना,जनपद अध्यक्ष सुश्री गायत्री भील,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष विनोद किरार,सरपंच हीरेंद्र सिंह सिसोदिया सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow