विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रधान व पंचायत स्तरीय अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें:-CDO
हरदोई (आरएनआई) आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा संकल्प यात्रा के संबंध में विभिन्न विषय उठाये गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान व पंचायत स्तरीय अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। जिस ग्राम में कार्यक्रम प्रस्तावित है वहाँ माइक से विधिवत सूचना दी जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो सके। लाभार्थियों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम स्थल की कार्यक्रम से पूर्व सफाई करा ली जाए। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। मुख्य मार्ग से चूना डलवाया जाए। भाजपा अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि अब तक के कार्यक्रम सफल रहे हैं। सफलता का यह सिलसिला लगातार बरकरार रहे। सांसद व विधायक निधि से लगी हुई खराब हो चुकी लाइटों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने भाजपा अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि रख रखाव को सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला अभियान संयोजक राजवीर सिंह आजाद भदौरिया तथा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?