विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम का किया गया आयोजन
हरदोई (आरएनआई)आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम का शुभारम्भ विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम बराही व पुरवामान में विधायक अलका अर्कवंशी जी द्वारा किया गया। विधायक जी द्वारा कृषि, स्वास्थय, ग्राम्य विकास, आगनबाडी एवं अन्य विभागो द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत/प्रमाण पत्र वितरित करते हुये सम्बोधित किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है। उन्होने जनधन खाता खुलवाकर लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाने का कार्य किया गया है। मा0 प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को ससमय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोडना है। महिला, किसान, नौजवान के सशक्तीकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा । किसान आधारित प्रदेश में जब किसान खुशहाल होगा तब देश खुशहाल होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यकम स्थल पर प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। विकास खण्ड साण्डी के ग्राम श्रीमऊ व चन्द्रमऊ तिंगावा में विधायक मानवेन्द्र सिंह रानू द्वारा यात्रा कार्यकम की आगवानी हेतु उपस्थित रहें । विधायक द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुये समस्त योजना की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रधनमंत्री जी द्वारा गरीबो के उत्थान हेतु चलाई जा रही समस्त योजनाओं के कियान्वयन हेतु भी निरन्तर प्रयासरत रहते है। आज देश के लगभग प्रत्येक किसान को पीएम किसान निधि योजना का लाभ व राशन प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे। विकास खण्ड सुरसा के ग्राम अन्धर्रा में विधायक प्रभाष कुमार यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उनके द्वारा ग्राम वासियो को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर किसानो की आमदनी दोगुनी करने हेतु प्रयासरत है। इस हेतु विभिन्न योजनाये भी संचालित की जा रही है। विकास खण्ड अहिरौरी के ग्राम महुईपुरी में भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन जी द्वारा यात्रा की आगवानी की गई। विकास खण्ड भरावन के ग्राम सहिगवां व लालामऊ में सदस्य विधान परिषद अशोक अगवाल जी द्वारा यात्रा कार्यकम की आगवानी की गई। उन्होने ग्राम वसियो का उनके उत्थान हेतु चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास खण्ड सुरसा के ग्राम ऐचामऊ, विकास खण्ड बावन के ग्राम महरेपुर व मत्तीपुर, विकास खण्ड टडियावां के ग्राम सैचामऊ व पुरवा देवरिया विकास खण्ड पिहानी के ग्राम संन्तरहा व सहजना, विकास खण्ड भरखनी के ग्राम निजामपुर व खनिकलापुर, विकास खण्ड माधौगंज के ग्राम रूकनापुर व पिपरवां विकास खण्ड मल्लावां के ग्राम नेवादापरस व परमी, विकास खण्ड शाहाबाद के ग्राम दलेलनगर व शाहपुर नाउ, इस मौके पर ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल कार्यकम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसमें ग्राम वासियों की एनीमिया की जांच, शुगर की जांच, बी०पी० की जांच और अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की गयी और निशुल्क दवा भी वितरित की गयी। मा0 मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधियों द्वारा पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषको को प्रमाण पत्र/स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम में कृषि विभाग के कार्मिको द्वारा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत ई-केवाईसी, भूलेख अंकन, केसीसी एवं नये पंजीकरण मौके पर कराये जा रहे। कृषको को श्री अन्न (मिलेट्स) के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी भी दी गई । कृषको को रबी की फसलों की तकनीकी जानकारी के साथ फसलो की लाइन से रोपाई एवं बुबाई के लिये प्रेरित किया गया । कृषको को प्रमाणित बीजो के बारे में जानकारी दी गई। कृषक राजकीय कृषि बीज भण्डार से प्रमाणित बीजो पर 50 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त कर सकते है। उपरोक्त कार्यक्रम में आज कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खाद्य आदि विभागों के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?