वाहन चोर गिरोह का खुलासा, अंतर्जनपदीय तीन गिरफ्तार

Feb 5, 2024 - 18:52
Feb 5, 2024 - 18:53
 0  2.3k

\कछौना/ हरदोई( आरएनआई)कोतवाली कछौना पुलिस ने सोमवार को चार पहिया वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा किया है। मौके से तीन आरोपियों को चोरी की कछौना से बोलोरो कार व चोरी में उपयुक्त की गई ईको कार के साथ गिरफ्तार करके उनके पास से असलहा व जिंदा कारतूस आदि बरामद किये गए।

नगर में लखनऊ हरदोई मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के योगेन्द्र कुमार पुत्र रामकृष्ण की फैशन बाजार नाम से रेडीमेड कपड़े की प्रतिष्ठान हैं। प्रतिष्ठान के सामने से सोमवार की रात को योगेन्द्र कुमार की बोलोरो कार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। चोरी की घटना प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। योगेंद्र कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली कछौना में बोलोरो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसपर पुलिस अधीक्षक हरदोई ने चोरी की इस घटना का संज्ञात लेते हुए घटना के शीघ्र खुलासे हेतु टीमें को गठित की, पुलिस टीम द्वारा घटना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच कर, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत स्थापित कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चैक कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी एवं कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु मुखबिरों को सक्रिय किया गया। इसी क्रम में रविवार को कोतवाली पुलिस ग्राम बेरुआ में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रही थी, इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र में घटित बोलेरो कार चोरी की घटना से संबंधित वांछित अभियुक्तगण चोरी की कार लेकर संडीला से बेनीगंज की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर कछौना पुलिस टीम द्वारा तत्काल संडीला-बेनीगंज मार्ग पर ग्राम सज्जन नगर मोड़ के निकट चैकिंग करने लगे। कुछ समय पश्चात संडीला की तरफ से दो चार पहिया वाहन आते दिखायी दिये जिनकों पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया, दोनों कार चालक कार को वापस मोडकर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुये घेराबंदी कर दोनों कारों को सोमवार दोपहर में पकड लिया। कार में सवार पकडे गये व्यक्तियो ने अपना नाम व पता राजू यादव उर्फ काली पुत्र सरबन सिंह उम्र करीब 42 वर्ष निवासी मोहल्ला गोविंद दास कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा, अतुल सिंह उर्फ सनी पुत्र सतेंद्र सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी खरौली थाना जैथरा जनपद एटा, सुलतान सिंह चौहान पुत्र अमलेश सिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी जैथरा थाना जैथरा जनपद एटा बताया। तीनों अभियुक्तों के पास से एक बोलेरो कार, एक ईको वैन व तलाशी में दो अदद तमंचे 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त अतुल व सुल्तान के कब्जे से 12 बोर एवं अभियुक्त राजू के कब्जे से 315 बोर का तमंचा) बरामद हुए। पुलिस टीम की पूछताछ में बताया तीनों शातिर अभियुक्तों द्वारा गिरोह बनाकर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मंगलवार की रात में थाना कछौना क्षेत्र के मोहल्ला सदर बाजार कस्बा कछौना में घर/प्रतिष्ठान के सामने खडी उक्त बरामद बोलेरों कार का लॉक खोलकर चोरी कर ले गए थे। जिसको दिनांक रविवार को बेचने जाते समय पुलिस टीम द्वारा तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया एवं फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयास कर रहें हैं। अभियुक्तों से बरामद अवैध शस्त्रों के संबंध में थाना कछौना पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके एवं नियमानुसार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। यह तीनों शातिर चोर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गिरोह बनाकर विभिन्न जनपदों में सड़क के किनारे खड़ी गाडियों को चिन्हित करते थे तथा मौका पाकर कारों को चोरी करके बिहार व अन्य राज्यों में बेचकर अर्जित धन को आपस में बांटकर अपना जीवनयापन करते है। पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा चोरी की इस घटना का सफल अनवारण कर तीनो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली कछौना पुलिस टीम को प्रोत्साहन हेतु दस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया हैं। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

 पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक अशोक तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल प्रभाकर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रामभरन यादव, हेड कांस्टेबल हरिषेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र प्रताप, कांस्टेबल,अमन सिंह, कांस्टेबल सदाकांत मिश्रा, कांस्टेबल विपुल पाण्डेय, कांस्टेबल, सुबोध मिश्रा, कांस्टेबल रोहित आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)