वायु गुणवत्ता में मुंबई से बेहतर रही दिल्ली
सर्वेक्षण में दूसरी श्रेणी यानी तीन से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र के अमरावती को पहला स्थान मिला। यूपी का मुरादाबाद दूसरे पायदान पर रहा। वहीं, तीन लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में हिमाचल का परवाणू पहले और काला अंब दूसरे स्थान पर रहा।
नई दिल्ली। (आरएनआई) वायु प्रदूषण कम करने और वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए बेहतर काम करने में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देशभर में अव्वल रहा। वर्ष 2023 के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में 10 लाख से अधिक आबादी वाले 47 शहरों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आर्थिक राजधानी मुंबई से एक पायदान ऊपर रही। दिल्ली को नौंवा स्थान मिला। वहीं, यूपी का आगरा दूसरे और गाजियाबाद 12वें स्थान पर रहा।
सर्वेक्षण में दूसरी श्रेणी यानी तीन से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र के अमरावती को पहला स्थान मिला। यूपी का मुरादाबाद दूसरे पायदान पर रहा। वहीं, तीन लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में हिमाचल का परवाणू पहले और काला अंब दूसरे स्थान पर रहा। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में शामिल 131 शहरों में वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए कार्ययोजना लागू करने के आधार पर रैंकिंग व नकद पुरस्कार देता है।
10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर को 200 में 187, जबकि आगरा 186 अंक मिले। इस श्रेणी में वाराणसी 11वें, गाजियाबाद 12वें, मेरठ 16वें, लखनऊ 26वें स्थान पर रहा। वहीं, 3-10 लाख आबादी वाले शहरों में नोएडा 29वें स्थान पर रहा।
इंदौर को 1.5 करोड़, आगरा को एक करोड़ व ठाणे को 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।
3 से 10 लाख की आबादी के 44 शहरों में अमरावती को 75 लाख, मुरादाबाद को 50 लाख व गंटूर (आंध्र प्रदेश) को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा छोटे शहरों में परवाणू, हिमाचल प्रदेश को 37.50 लाख रुपये मिलेंगे।
What's Your Reaction?