'वायनाड के लोगों से किया वादा पूरा करेंगी प्रियंका', रॉबर्ट वाड्रा बोले- सरकार सुने किसानों की मांग
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है। एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा चाहता था कि प्रियंका संसद की सदस्य बनें। वहीं रॉबर्ट वाड्रा ने किसानों के विरोध-प्रदर्शन पर भी अपनी राय रखी है।
मुंबई (आरएनआई) कांग्रेस पार्टी की तरफ से तमाम मुद्दे संसद के शीतकालीन सत्र के साथ तमाम राज्यों में उठाए जाए रहे हैं। वहीं भाजपा और केंद्र सरकार से अब कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी कई सवाल पूछे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने सबसे पहले प्रियंका गांधी बारे में कहा, 'मुझे यकीन है कि प्रियंका वायनाड के लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगी। मैं हमेशा चाहता था कि प्रियंका संसद की सदस्य बनें... मुझे यकीन है कि प्रियंका उन मुद्दों को उजागर करेंगी जिन्हें भाजपा ने छिपाया है'।
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'सरकार को उनकी मांगों को सुनना चाहिए और उनकी मदद करने का कोई रास्ता निकालना चाहिए। अगर हरियाणा के किसान विरोध कर रहे हैं, तो सरकार उस राज्य में इतने बड़े बहुमत से कैसे जीत गई?
जबकि ईवीएम विवाद पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'लोगों का ईवीएम पर से भरोसा उठ गया है। वे हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों के नतीजों से हैरान हैं... आगे बढ़ते हुए, चुनावों के लिए बैलेट पेपर जैसे किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।'
रॉबर्ट वाड्रा ने विपक्षी इंडिया गठबंधन और एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर कहा, 'इंडिया गठबंधन एक मजबूत विपक्ष है जिसकी देश को जरूरत थी। अगर गठबंधन मजबूत रहा तो वे हर राज्य में बीजेपी को हरा सकते हैं... इंडिया गठबंधन के सभी नेता मजबूत हैं और जो भी नेता इसमें से उभरेगा वह देश की प्रगति के लिए अच्छा होगा'।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?