वर्ल्ड टायलेट डे पर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
हरदोई (आरएनआई)आज वेणीमाधव विद्यापीठ में वर्ल्ड टायलेट डे-2024 सेलिब्रेशन के तत्वाधान में जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथि सौम्या गुरूरानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। जूनियर वर्ग में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेणी माधव बालिका विद्यापीठ की छात्रा रिमांशी मिश्रा, द्वितीय स्थान एएसवीवी इंटर कॉलेज के छात्र कार्तिकेय शुक्ला तथा तृतीय स्थान वेणीमाधव इंटर कॉलेज की छात्रा नित्या ने प्राप्त किया। तीन छात्रों तान्या, नितिन कुमार बाजपेयी व साक्षी बाजपेई को सांत्वना पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान वेणीमाधव इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्याशी मिश्रा, द्वितीय स्थान आर्य कन्या पाठशाला की छात्रा जोया ने तथा तृतीय स्थान रफ़ी अहमद किदवई इंटर कॉलेज के छात्र दीपक ने प्राप्त किया। तीन छात्रों शिवांश दीक्षित, गुल्फिशां व सौम्या सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान वेणीमाधव इंटर कॉलेज की छात्रा सुरभि वर्मा, द्वितीय स्थान आर्य कन्या पाठशाला की छात्रा ऐमन बानो तथा तृतीय स्थान वेणीमाधव इंटर कॉलेज की छात्रा इतिका त्रिपाठी ने प्राप्त किया। तीन छात्रों रिया सिंह, आदित्य सैनी व मोनू गौतम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान वेणी माधव इंटर कॉलेज की छात्रा कोमल, द्वितीय स्थान इसी कॉलेज की छात्रा आराध्या द्विवेदी व तृतीय पुरस्कार आर्य कन्या पाठशाला की छात्रा अनन्या ने प्राप्त किया। तीन छात्रों वैष्णवी, दिव्यांशी मौर्या व साक्षी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि खुले में शौच को रोकने के लिए सरकार अत्यंत गंभीर है। सरकार व्यक्तिगत शौचालय के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय भी बनाये जा रहे हैं। शौचालय का उपयोग इसके वास्तविक रूप में ही करने के लिए बच्चे समाज को प्रेरित करें। जिनके घर अभी भी शौचालय नहीं है वे व्यक्तिगत शौचालय के लिए आवेदन कर दें। जनपद पूरे प्रदेश में व्यक्तिगत शौचालय में प्रथम स्थान पर रहा है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने कहा कि चित्रों के माध्यम से बच्चों ने एक सार्थक सन्देश दिया है। परिवार व समाज में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने कहा कि शौचालय की उपयोगिता स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि शौचालय को गन्दा न रखें। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में शौचालय का निर्माण हुआ। वेणीमाधव बालिका विद्यापीठ के प्रबंधक मनोज अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?