वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय को लेकर विधानसभा में जयवर्धन पर कसा तंज
स्कूल खोले जाने पर विवाद उपजा, मिला करारा जवाब!

गुना (आरएनआई) मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा में कहा कि जयवर्द्धन सिंह आंखें खोल कर देखें, क्या कोई स्कूल, कॉलेज 10 साल के मुख्यमंत्री काल में आपके पिता दिग्विजय सिंह जी ने खोले थे क्या ??
माननीय मुख्यमंत्री जी, हम आपको अध्ययन सहित बताते है कि आदरणीय राजा साहब ने मुख्यमंत्री रहते शिक्षा के क्षेत्र में क्या काम किए थे।
वर्ष 1991 में मध्य प्रदेश की साक्षरता दर 20.11% थी, 1993 में माननीय राजा साहब मुख्यमंत्री बने और वर्ष 2001 में 64.11% हुई यानि माननीय राजा साहब के 10 वर्षीय कार्यकाल में साक्षरता दर में 44% की अभूतपूर्व वृद्धि हुई।
अब यह कैसे हुई यह जान लो।
आदरणीय राजा साहब शिक्षा को गांव और चौपाल तक लेकर गए, गरीबों के द्वार तक लेकर गए, डॉ मनमोहन सिंह जी शिक्षा का अधिकार बाद में लेकर आए, उससे पहले ही शिक्षा को गांव गांव, मजरा, टोला में गरीब के घर तक पहुंचाने के प्रयास माननीय राजा साहब ने किए थे।
आदरणीय राजा साहब के 10 वर्षों में राजीव गांधी साक्षरता मिशन में "पढ़ना बढ़ना आंदोलन" चलाया, जिसमें गांव के 1 किलोमीटर में प्राथमिक विद्यालय खोले गए, 3 किलोमीटर में माध्यमिक विद्यालय खोले गए, इस तरह पूरे प्रदेश में 26000 नए स्कूल खोले गए।
हर जिले में एक उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए, जिससे जिले स्तर पर मेधावी छात्रों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था की गई।
आदरणीय राजा साहब के मुख्यमंत्री काल में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए राज्य सरकार को "कॉमनवेल्थ देशों के संगठन द्वारा मलेशिया में स्वर्ण पुरस्कार" दिया गया था।
आज मध्य प्रदेश की साक्षरता दर कितनी है 69.32% है यानि पिछले 20 साल के भाजपा शासनकाल में मात्र 5% की वृद्धि हुई।
अब 20 वर्षों भाजपा सरकार ने कितने नए प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल खोले ?? खोलना तो दूर कितने स्कूल बंद किए है, यह आंकड़ा केंद्र सरकार ने दिया है कि पिछले 10 वर्षों में देश में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में 25126 स्कूल बंद किए है।
संसदीय गरिमा के अनुरूप भाषा शैली सुधारों माननीय मुख्यमंत्री जी और फिर आँखें खोल कर देखो, आज सरकारी स्कूलों में शिक्षा की क्या दुर्दशा है। आज मध्यप्रदेश की शिक्षा का स्तर निम्न स्तर पर है यहां से उत्तीर्ण छात्रों की शिक्षा और रोजगार में बड़ी खाई है । पिछले २२ वर्षों में नीचे ही जा रहे है । जो छात्र अच्छे परिवारों से है वो १२ के बाद उच्य शिक्षा हेतु प्रदेश के बाहर जाना पड़ता है। इन सब प्रश्नों के उत्तर कौन देगा माननीय मुख्यमंत्री जी सुधार सिर्फ लफ्फाजी से नहीं होगा । पहले आप को दिग्विजय सिंह जी जैसा जमीनी नेता बनाना होगा फिर ऊंगली उठाना पर याद रहे एक ऊंगली उठाओगे तो ४ उंगली आप पर उठेंगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






