वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश तिवारी के पुत्र बृजेश तिवारी की 5 माह बाद मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल इलाज के दौरान हुई मौत
प्लाट को लेकर विवाद करने पहुंचे आपराधिक लोगों ने युवक को पेट मे मारी थी गोली
छतरपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश तिवारी के पुत्र बृजेश तिवारी की 5 माह बाद मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल इलाज के दौरान हुई मौत, प्लाट को लेकर विवाद करने पहुंचे आपराधिक लोगों ने युवक को पेट मे मारी थी गोली, इलाज के दौरान 5 माह बाद दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में हुई मौत, घटना के दिन हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से ग्वालियर किया गया था रेफर, 10 दिसंबर 2022 को सागर रोड पर हुई गोलीबारी में घायल ब्रजेश तिवारी को भेजा गया था जिला अस्पताल, हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल से ग्वालियर किया गया था रेफर लेकिन हालत में सुधार ना होने की वजह से दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में चलता रहा इलाज,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के फोर सीजन होटल के पास की थी घटना, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश तिवारी के पुत्र एवं जिला पंचायत में पदस्थ रही नीलम तिवारी के भाई ब्रजेश तिवारी को मारी थी गोली, हालत गम्भीर रही जिनका इलाज MAX सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल दिल्ली में चलता रहा इलाज, आरोपियों पर 307 सहित अन्य धाराओं के तहत किया गया था मुकदमा दर्ज, जिसमे आरोपी पवन जड़िया,बनवारीलाल जड़िया, प्रदुमन, सुनील सोनी, शिवनाथ सोनी आदि थे आरोपी, प्लाट पर विवाद करने आए हुए थे फोर व्हीलर पर सवार होकर अपराधियों ने घटना को अंजाम देने आए थे आरोपी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था जिसे न्यायालय ने सुनवाई करते हुए जगदीश तिवारी के पक्ष में फैसला सुनाया जिसके बाद उनका पुत्र बृजेश तिवारी खेत पर गली एवं गेट बना रहे थे और तभी कट्टे की नोक पर मारपीट करते हुए युवक को पेट मे गोली मारी थी, 5 माह चलता रहा इलाज इलाज के दौरान हुई मौत तो वही आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा था जेल।
What's Your Reaction?