वन विभाग ने की अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही

Sep 23, 2024 - 19:22
Sep 23, 2024 - 19:22
 0  4.7k
वन विभाग ने की अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही

गुना (आरएनआई) वनमण्डलाधिकारी गुना अक्षय राठौर एवं उपवनमण्डलाधिकारी गुना गीतांजली जे. (प्रशिक्षु) के कुशल मार्गदर्शन में बीते दिवस की दोपहर समय 12:10 बजे वनपरिक्षेत्र गुना उत्तर अंतर्गत बीट सिरसी की गश्ती के दौरान कक्ष क्रमांक पी. 458 में एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली वन क्षेत्र से अवैध परिवहन करता हुआ दिखाई दिया वनस्टाफ को पास आता देख वाहन चालक ट्रेक्टर से कूद कर भाग गया। 

मौके पर वनस्टाफ द्वारा ट्रेक्टर महिन्द्रा लाल रंग 275DI Plus बगैर नम्बर की तलाशी ली गई जिसमें ट्रॉली कोपरा से भरी हुई पाई गई मौके पर ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर वनपरिक्षेत्र कार्यालय गुना उत्तर लाते समय रास्ते में 40-50 की संख्या में अपराधियों द्वारा वाहन को छुड़ाने का प्रयास किया गया, किंतु स्टाफ द्वारा सूझ-बूझ के साथ सफलता पूर्वक वाहन को गुना लाकर वनपरिक्षेत्र कार्यालय गुना उत्तर परिसर में रखा गया। 

वाहन की जप्ती कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक सिरसी मुरारीलाल अहिरवार, बीट प्रभारी सिरसी कृष्ण रघुवंशी, बीट प्रभारी दिनोला नरेन्द्र कुशवाह कार्यवाहक वनपाल, बीट प्रभारी बड़ेरा सुरेश कुमार रघुवंशी वनरक्षक, बीट प्रभारी मारकीमहू नारायण प्रजापति वनरक्षक, बहादुरसिंह सूर्यवंशी कार्यवाहक वनपाल, सरदारसिंह भिलाला कार्यवाहक वनपाल, मनोज कुमार चोहान वनरक्षक, मनीष धाकड़ वनरक्षक, अग्नेश श्रीवास्तव वनरक्षक, प्रताप पटेलिया वनरक्षक, दुर्गेश शर्मा वनरक्षक, विनोद भार्गव वनरक्षक की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

इसी प्रकार वनमण्डलाधिकारी गुना अक्षय राठौर (भा०व०से०) एवं उपवनमण्डलाधिकारी गुना गीतांजली जे. (प्रशिक्षु भा०व०से०) के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 23.09.2024 को दोपहर 02:10 बजे वनपरिक्षेत्र गुना उत्तर की बीट राई के कक्ष क्रमांक पी. 255 में एक ट्रेक्टर स्वराज 735FE नीले रंग का बगैर नम्बर के मय कल्टीवेटर के अवैध रूप से वनभूमि में हकाई जुताई करते हुये मिला जिसकी जाप्ता कार्यवाही कर वनपरिक्षेत्र कार्यालय गुना उत्तर परिसर में लाकर रखा गया। उक्त वाहन की जप्ती कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक खेरीखता गुलसिंह हिहोर कार्यवाहक उपवनक्षेत्रपाल, बीट प्रभारी राई सरदारसिंह भिलाला कार्यवाहक वनपाल, नरेन्द्र कुशवाह कार्यवाहक वनपाल, बहादुरसिंह सूर्यवंशी कार्यवाहक वनपाल, मनीष धाकड़ वनरक्षक, अग्नेश श्रीवास्तव वनरक्षक, कृष्ण रघुवंशी वनरक्षक, प्रताप पटेलिया वनरक्षक, जगदीश जाटव वनरक्षक, मनोज कुमार चोहान वनरक्षक, उड़नदस्ता वाहन चालक भोलाराम बारेला की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

Follow   RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow