'वक्फ के बाद भाजपा की नजर ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीन पर', उद्धव ठाकरे ने लगाया आरोप
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को आरोप लगाया कि वक्फ कानून लागू करने के बाद भाजपा अब अपने 'मित्रों' के लिए ईसाइयों, जैनियों, बौद्धों और यहां तक कि हिंदू मंदिरों की जमीन पर नजर गड़ाए हुए है। उद्धव ठाकरे ने अपने पूर्व सहयोगी भाजपा को सलाह दी कि वह भगवान राम की तरह 'व्यवहार' करे। उन्होंने कहा, 'वक्फ कानून के बाद अगला कदम ईसाइयों, जैनियों, बौद्धों और यहां तक कि हिंदू मंदिरों की जमीन पर नजर रखना होगा। वे अपने मित्रों को प्रमुख भूमि देंगे। उन्हें किसी भी समुदाय से कोई प्यार नहीं है।'

मुंबई (आरएनआई) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी, जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में संसद ने पारित किया था। सरकार का कहना है कि यह कानून देश में मुस्लिम धार्मिक बंदोबस्त से संबंधित सुधारों की शुरुआत करेगा।
उद्धव ठाकरे ने ऑर्गनाइजर के लेख का हवाला देते हुए कहा, 'उन्होंने इसे सार्वजनिक कर दिया है और सभी को अपनी आंखें खोल लेनी चाहिए।' ऐसा लगता है कि यह लेख अब अप्रकाशित हो गया है। शिवसेना यूबीटी सुप्रीमो से जब पूछा गया कि क्या सेना (यूबीटी) अन्य विपक्षी दलों की तरह वक्फ विधेयक को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएगी, तो उन्होंने नकारात्मक जवाब दिया।
वहीं शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि भविष्य में वक्फ की सारी जमीन भाजपा के उद्योगपति मित्रों के पास चली जाएगी। संजय राउत ने कहा कि भाजपा को गरीबी पर बात नहीं करनी चाहिए और दावा किया कि पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले उसने जो पैसा खर्च किया, वह महाराष्ट्र के बजट के बराबर है।
वहीं एनसीपी (सपा) नेता जितेंद्र आव्हाड ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में छपे एक लेख का हवाला देते हुए इसी तरह का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि मुसलमानों को निशाना बनाने के बाद अब देश में ईसाइयों की बारी है। आव्हाड ने आरएसएस से जुड़ी पत्रिका पर निशाना साधते हुए दावा किया, 'ऑर्गनाइजर ने 1950 में संविधान और भारतीय तिरंगे का विरोध किया था।'
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






