वक्फ कानून के विरोध में हिंसा: सीएम ममता बोलीं- 'धर्म के नाम पर हिंसा या दंगा न करें', शांति बनाने की भी अपील
पश्चिम बंगाल में नए वक्फ कानून को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन अब हिंसा का रूप लेता जा रहा है।हालांकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी धर्मों के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा या दंगा न करें। हर इंसान की जान कीमती होती है।

कोलकाता (आरएनआई) नए वक्फ कानून को लेकर देशभर में सियासी गर्माहट तेज है। कई जगहों पर इस कानून के विरोध में हिंसा होने की भी खबरे सामने आ रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कानून के विरोध में हिंसा को लेकर सभी धर्मों के लोगों से शांति बनाने की अपील किया है। सीएम बनर्जी ने कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा या दंगा न करें। हर इंसान की जान कीमती होती है। राजनीति के लिए समाज को नुकसान पहुंचाना गलत है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर हो रहे हिंसा पर अपना रूख साफ किया। उन्होंने कहा कि नया वक्फ कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है, हम नहीं। इसलिए इस पर जवाब भी केंद्र से ही मांगा जाना चाहिए।
सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में फैले हिंसा के बीच लोगों से सवाल किया कि जब हमने साफ कर दिया है कि यह कानून बंगाल में लागू नहीं होगा, तो फिर दंगा क्यों?, उन्होंने कहा कि जो लोग हिंसा भड़का रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों पर धर्म का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया।
सीएम ममता बनर्जी ने सभी धर्मों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील किया। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा या दंगा न करें। हर इंसान की जान कीमती होती है। राजनीति के लिए समाज को नुकसान पहुंचाना गलत है। उन्होंने कहा कि धर्म का असली मतलब है मानवता, सद्भाव और शांति। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि राज्य में शांति बनाए रखें और किसी के बहकावे में न आएं। बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्य के मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में शुक्रवार को नए वक्फ कानून के विरोध में हिंसा भड़क उठी। कई वाहनों में आग लगा दी गई, पुलिस पर पत्थरबाज़ी हुई और सड़कों को जाम कर दिया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






