लोसपा का न्यायिक व्यवस्था में सुधार को लेकर जोरदार प्रदर्शन
डॉ. समरेन्द्र पाठक वरिष्ठ पत्रकार

नई दिल्ली (आरएनआई) लोक समाज पार्टी की अधिवक्ता यूनिट की ओर से न्यायिक व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने एवं जजों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करने की मांग को लेकर कल यहां जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों की अगुआई पार्टी के प्रमुख अधिवक्ता गौरी शंकर शर्मा एवं महासचिव बचन सिंह करौतिया ने की। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद बुद्ध सेन पटेल सहित अनेक प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया।प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारे लगाए एवं बाद में महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं कानून मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ता श्री शर्मा ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि न्यायिक प्रणाली में नीचे से ऊपर तक व्याप्त भ्रष्टाचार से देश की जनता में बेहद आक्रोश में है। उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के घर से बेशुमार नोटों की बरामदगी इसका उदाहरण है।
श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि अधिकांश अकुशल जजों की वज़ह से न्यायालयों में मुकदमें का अंबार लगा हुआ है। अधिकांश अदालतों की स्थिति यह है,कि वहां दोपहर बाद वीरानगी छायी रहती है।वे लंबी तारीखें देकर छोर देते हैं एवं लोग न्याय की आश में इधर-उधर भटकते रहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें सुधार नहीं हुआ तो वे उच्चतम न्यायालय का घेराव करेंगे।एल.एस.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






