लोधा लोधी समाज अधिकारी कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ
गुना (आरएनआई) लोधा लोधी समाज के क्षात्रों की विभिन्न परीक्षाओ में 80 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एंव नवन्युक्त अधिकारी, नवोदय में चयनित 225 प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। सर्वप्रथम 1857 की अमर शहीद वीरांगना महारानी अवन्ती बाई लोधी के चित्र पर द्वीप प्रजलति कर पुष्प चढाकर माल्या अर्पण कर उन्हें नमन किया ।
जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक विष्णुदत लोधा,आर एस लोधी, दिलीप राजपूत, सब इंस्पेक्टर संजय लोधी, अरविंद लोधा, जिला सदस्य लेखराज लोधा, नन्दकुमार विहारी लाल लोधा रहे।
मंच संचालन दयाराम लोधा ने किया आर्यवर्त विधा मंदिर कुशमोदा एंव पुष्टि हाई स्कूल महूगढा, गणेश विधा मंदिर स्कूल के छात्रों ने देश भक्ति गानो व श्रीराम के भजन पर प्रस्तुति दी।
शिक्षा वह शेरनी का दूध हैं जो पिऐगा वह दहाडेगा, छूलो आसमान किसने रोका हैं हमें बच्चों को पढाना हैं शिक्षा ही एक ऐसा साधन हैं जिससे हम उच्च से उच्च स्थान हासिल कर सकते हैं।
हमें फिजूल खर्चा नही करते हुऐ वह धन अपने बच्चों की पढाई मे लगाऐ सभी प्रतिभाओं को अवन्ती बाई का चित्र ट्रॉफी एंव सम्मान पत्र भेंट किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?