लोडेड ट्रक ने आम सड़क पर लहराते हुए कई वाहनों को कुचला, कई मकान चपेट में आने से बचे, लोगो ने भागकर बचाई जान
लोगो ने पकड़कर ड्राइवर की ठुकाई ओर पुलिस को सौंपा, शराबी ड्राइवर या शराबी ट्रक?
गुना (आरएनआई) अशोकनगर की ओर से गुना आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने कैंट क्षेत्र में जमकर तांडव मचाया। लहराते हुए हनुमान चौराहे की ओर बढ़ रहे ट्रक ने पहले एक नए-नवेले ट्रैक्टर का हुलिया बिगाड़ दिया, इसके बाद एक स्कूटी और मोटरसाइकिल को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। गनीमत यह रही कि ट्रक आगे जाकर रुक गया, अन्यथा सड़क किनारे मकान उसकी चपेट में आ सकते थे और जनहानि भी हो सकती थी।
पूरा वाकया रविवार दोपहर लगभग 12.30 बजे का है। अशोकनगर से गुना की ओर आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 06 एच सी 5447 ने नेहरू पार्क के नजदीक अनियंत्रित हो गया। ट्रक पर चालक का नियंत्रण बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा था। अनियंत्रित ट्रक ने सबसे पहले बीड़ी कारखाने के सामने गुजर रहे नए ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ट्रैक्टर का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका टायर भी फट गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर गुना स्थित जॉन डियर शोरूम से अशोकनगर शोरूम भेजा जा रहा था, जहां किसी ग्राहक को उसकी डिलीवरी दी जाना थी। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने कुछ ही दूरी पर खड़ी एक एक्टिवा स्कूटी को कुचल दिया और आगे जाकर बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए उसके परखच्चे उड़ा दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक किसी तरह सड़क किनारे पड़े कबाड़े से टकराकर रुक गया। अगर थोड़ी देर और हो जाती तो आसपास के मकान भी ट्रक की चपेट में आ सकते थे। हालांकि इसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और जमकर खबर भी ले डाली। गनीमत यह रही कि कुछ जागरुक नागरिकों ने ट्रक चालक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ा लिया और पुलिस को सूचना दे दी। लोगों में गुस्सा इसलिए भी देखा जा रहा था क्योंकि ट्रक चालक भारी नुकसान करने के बावजूद अपनी गलती नहीं मान रहा था और दुकानदारों व पीडि़तों के साथ बहस करने लगा। कुछ देर बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंचे और चालक को अपने साथ थाने में ले गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने दावा किया है कि ट्रक चालक नशे में था, पुलिस पुष्टि करने के लिए उसका मेडीकल परीक्षण कराने की बात कह रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






