लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 2 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
देवास (आरएनआई) लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 2 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी किसान घनश्याम चौधरी ने लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें फरियादी ने आवेदन में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक के अनुसार जिले के बरोठा क्षेत्र के पटाड़ा गांव में रहने वाले किसान की करीब 14 बीघा जमीन के सीमांकन के बदले पटवारी मनोहर बिलावलिया द्वारा उससे 2.10 लाख रिश्वत की मांग की गई। 1.90 लाख रुपए में बात हुई है और किसान द्वारा डेढ़ लाख रुपए देने की बात तय हुई थी।
What's Your Reaction?