लोकहित और जनकल्याणकारी रही विकास यात्रा: ममता मीना

विकास यात्रा के अंतिम दिन मधुसुदनगढ़ में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास, लोकार्पण एवं नुक्कड़सभा

Feb 25, 2023 - 22:07
Feb 25, 2023 - 22:08
 0  5.5k
लोकहित और जनकल्याणकारी रही विकास यात्रा: ममता मीना

गुना। विकास यात्रा 2023 का अंतिम दिवस शनिवार को चांचौड़ा विधानसभा के मधुसूदनगढ़ नगर में रहा। इस दौरान सभी 15 वार्डों में भ्रमण करते हुए विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास, लोकार्पण एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई। अंतिम दिवस की विकास यात्रा में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सांसद रोडमल नागर शामिल रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से ना सिर्फ ग्रामीण जनता का विकास होगा, बल्कि उनके साथ-साथ गांव का विकास और क्षेत्र की उन्नति होगी। विकास यात्रा की शुरूआत शिव मंदिर के पास लटेरी रोड से की गई। इसके पश्चात गोपाल जी मंदिर के पास सुठालिया रोड, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बारोद में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रीमती ममता रघुवीरसिंह मीना ने कहा कि यह विकास यात्रा लोकहित और जनकल्याणकारी रही। इसके तहत मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की पूरी की पूरी फोज और पूरा प्रशासनिक लोगों के घर-घर पहुंचा और लोगों अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को जनहितैषी योजनाओं से लाभांवित किया। विकास यात्रा के तहत विकास की लहर, हर गांव-हर शहर तक पहुंची सैंकड़ों विकास कार्य, भूमिपूजन, लोकार्पण और शिलान्यास किए गए। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए के मार्गदर्शन में निकाली गई विकास यात्रा शनिवार को शहरी क्षेत्र नगर परिषद मधुसुदनगढ़ में वार्ड क्रमांक 1 चन्द्रशेखर आजाद से प्रारंभ होकर नगर परिषद मधुसूदनगढ वार्ड क्रमांक 15 देवी अहिल्या में समाप्त हुई। जिसके अन्तर्गत 15 वार्ड सम्मिलित हुए जिसमें यात्रा ने 10 किमी क्षेत्र का भ्रमण किया। विकास यात्रा में सेक्टर प्रभारी, यात्रा प्रभारी एवं सहायक यात्रा प्रभारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। यात्रा में भ्रमण के दौरान श्रीमती ममता मीना ने कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। विकास यात्रा के दौरान नगर परिषद मधुसूदनगढ़ अन्तर्गत लटेरी रोड वार्ड 6 का भूमिपूजन किया गया जिसकी लागत राशि 25 लाख रूपये है। विकास यात्रा के दौरान पेंशन, पात्रता पर्ची, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, एवं प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक, युवा संवाद, कलश यात्रा आदि निकाली गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0