लोकसभा में राहुल का केंद्र पर निशाना, 'कर आतंकवाद' से लेकर मध्यम वर्ग तक का मुद्दा उठाया
राहुल ने कहा कि इस बजट की नीयत केवल एकाधिकार वाले उद्योगपतियों, एकाधिकार वाली राजनीति और एजेंसियों को मजबूत करने की है। राहुल ने आरोप लगाया कि देश में ‘कर आतंकवाद’ है और इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है।
नई दिल्ली (आरएनआई) संसद के मानसून सत्र का आज नौंवा दिन है। आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र के बजट को लेकर अपनी बात रखी। राहुल ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। राहुल ने इस दौरान महाभारत, अभिमन्यु और चक्रव्यूह तक का जिक्र किया और बजट को लोकतांत्रिक ढांचे के खिलाफ तक करार दे दिया।
राहुल ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, इस सरकार में देश में डर का माहौल है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भी डरे हुए हैं। राहुल ने कहा कि इस बजट की नीयत केवल एकाधिकार वाले उद्योगपतियों, एकाधिकार वाली राजनीति और एजेंसियों को मजबूत करने की है। राहुल ने आरोप लगाया कि देश में ‘कर आतंकवाद’ है और इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने पेपर लीक पर एक भी शब्द नहीं बोला, शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ धोखा किया है, अब मध्यम वर्ग सरकार का साथ छोड़कर ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ आ रहा है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को 'चक्रव्यूह' में फंसा कर मारा था...मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि 'चक्रव्यूह' का दूसरा नाम होता है 'पद्मव्यूह'- जिसका अर्थ है 'कमल निर्माण'। 'चक्रव्यूह' कमल के फूल के आकार का है। 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है - युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय के साथ वही किया जा रहा है...आज भी 'चक्रव्यूह' के केंद्र में 6 लोग हैं...जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं -नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद राहुल गांधी ने कहा, "...अगर आप चाहते हैं तो मैं एनएसए, अंबानी और अदाणी का नाम हटा देता हूं और सिर्फ 3 नाम लूंगा।"
राहुल ने आगे कहा, "आपने जो 'चक्रव्यूह' बनाया है इससे करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। हम इस 'चक्रव्यूह' को तोड़ने जा रहे हैं। ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका जिससे आप सब डरते हैं वह जाति जनगणना है। जैसा कि मैंने कहा कि इंडिया गठबंधन इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा वैसे ही मैं कह रहा हूं कि इस सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?