लोकसभा में कल दोपहर 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक, 8 घंटे होगी चर्चा
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर माहौल गर्म है। सरकार कल यानी 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी। इस बीच वक्फ विधेयक को लेकर बयानबाजी जारी है और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसे संविधान का उल्लंघन बताया।

नई दिल्ली (आरएनआई) वक्फ (संशोधन) विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, 'हम वॉकआउट करके आए हैं..आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार से सदन में लोकतंत्र की आवाज को धीरे-धीरे कुचला जा रहा है।'
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस को अस्वीकृत कर दिया है। सभापति ने कहा कि विशेषाधिकार हनन एक गंभीर मामला है और इसे जल्दबाजी में लाया गया। केंद्रीय गृह मंत्री ने ऐसा कुछ नहीं कहा, जिसके चलते उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जाए। विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया, लेकिन सभापति ने कहा कि वे सदन को लोगों को बदनाम करने का मंच नहीं बनने देंगे।
वक्फ संशोधन विधेयक 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। कल विधेयक पर 6-8 घंटे चर्चा हो सकती है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'भाजपा का इतिहास जिस तरह के फैसलों से भरा है, उससे जो परिणाम भाजपा चाहती थी वह नहीं आए। भाजपा का हर फैसला वोट के लिए होता है... समाजवादी पार्टी वक्फ बिल के खिलाफ है... वे(भाजपा) पूरा नियंत्रण अपने पास चाहते हैं... इस देश ने वह समय भी देखा है जब प्रशासन के गलत फैसले के कारण भारत की संस्कृति और भाईचारे के खिलाफ खाई पैदा की गई है... GST हो, नोटबंदी हो या अन्य फैसले हों, वह(भाजपा) लोगों से कुछ न कुछ छीनने का काम करते हैं। वक्फ के माध्यम वह यह संदेश देना चाहते हैं कि अपना वोट बैंक ठीक कर लें। वह कहते थे कि हम(विपक्ष) तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं, क्या वे(भाजपा) ईद पर किट बांटकर तुष्टीकरण नहीं कर रहे हैं?'
वक्फ संशोधन विधेयक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'ये वक्फ बिल असंवैधानिक है। ये बिल अनुच्छेद 14,25,26,29 का गंभीर उल्लंघन है। ये वक्फ बिल नहीं है बल्कि ये वक्फ बर्बाद बिल है। ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इसका एक ही मकसद है मुसलमानों से नफरत, जो बाते दूसरे समुदायों के लिए सही हैं वह यहां कैसे गलत हो सकती हैं?'
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






