लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बड़ी संख्या में ग्वालियर पहुंचेंगे कांग्रेसी
कांग्रेस भवन में आयोजित हुई बैठक
गुना (आरएनआई) लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ग्वालियर में होने जा रही कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठकों की तैयारियों को लेकर स्थानीय नेताओं ने शनिवार को जिला कार्यालय में एकत्रित होकर चर्चा की। राजीव गांधी कांग्रेस भवन में आयोजित हुई कांग्रेस की बैठक में जिका अध्यक्ष और संगठन प्रभारी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्वालियर पहुंचने का आव्हान किया। सभी वरिष्ठ नेता गुना लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, इसलिए सभी का दायित्व है कि अपनी उपस्थिति ग्वालियर में सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को आगाह किया वे भाजपा के वर्तमान नेताओं की स्थिति देखें, सरकार होने पर भी भाजपा के कार्यकर्ता हैरान-परेशान हैं। बैठक के दौरान नुरुल हसन नूर ने कांग्रेस पार्टी के उस दौर का जिक्र किया जब मध्यप्रदेश में एक-एक विधायक का जीतना मुश्किल हो रहा था। नूर ने 1977 का संस्मरण सुनाते हुए बताया कि इस दौरान पार्टी के सामने परिस्थितियां जटिल थीं, लेकिन दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस का दामन थामा और भविष्य में पार्टी व प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता यथावत रहेगा वह सम्मान के साथ-साथ आत्मसम्मान भी अर्जित करेगा। वरिष्ठ नेता हरिशंकर विजयवर्गीय ने ग्वालियर जाने कार्यकर्ताओ से आव्हान किया। रजनीश शर्मा ने अधिक से अधिक संख्यां में ग्वालियर पहुंच कर उपस्थिति दर्ज कराने का आव्हान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?