लोकसभा चुनाव 2024 महत्वपूर्ण चुनाव:भाजपा का परचम लहराना है- डीपी भारती

Nov 22, 2023 - 20:48
Nov 22, 2023 - 21:17
 0  243
लोकसभा चुनाव 2024 महत्वपूर्ण चुनाव:भाजपा का परचम लहराना है- डीपी भारती

हाथरस 22 नवंबर । आज भाजपा जिला कार्यालय पर वोटर चेनता महाअभियान की योजना बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में आहूत की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नव नियुक्त जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री भाजपा उ.प्र. डी.पी. भारती थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीपी भारती ने कहा कि वोटर चेतना महाअभियान के प्रथम चरण में सभी जनप्रतिनिधि,प्रदेश,क्षेत्र/जिला,मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने एकजुट होकर वोट बढाने एवं वोटर कटवाने का कार्य किया है। अब वोटर चेनता महाअभियान का द्धितीय चरण 25 नवम्बर से 3 दिसम्बर  तक चलेगा। जिसमे सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने - अपने बूथों पर रहकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सहभागिता करेंगे । इसके साथ ही घर घर संपर्क करके  1 जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। ऐसे युवक एवं युवतियो का फार्म 6 भरवाकर वोट बढ़ाने का कार्य करना है l आगामी लोकसभा चुनाव 2024 बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है ।  अत: सभी कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से इन विशेष तिथियों में सभी बूथों पर घर, घर संपर्क कर वोट बढ़ाने एवं फर्जी वोट कटवाने का कार्य करेंगे। बूथों पर चलने वाले अभियान में मोर्चाओं को भी विशेष कार्य करना है । जिसमे 27 नवम्बर को किसान मोर्चा द्वारा बूथ स्तर पर बनाये गए किसान समितियों, मंडी समितियो या जहाँ बहुतायत मात्रा में किसानो का आना जाना हो वहाँ स्थानीय संगठन को सूचित कर केम्प लगाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन फार्म भरवाना एवं मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना है । इसी क्रम में 29 नवम्बर को युवा मोर्चा द्वारा विश्वविद्यालय/डिग्री कॉलेज ,कोचिंग केम्पस जहाँ बहुतायत मात्रा में नवीन 18 प्लस युवा मतदाताओं का आना जाना होता हो वहां स्थानीय संगठन को सूचित कर कैम्प लगाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन फार्म भरवाना एवं मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना, 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को महिला मोर्चा द्वारा विश्वविद्यालय,डिग्री कॉलेज/कोचिंग केम्पस जहाँ बहुतायत मात्रा में नवीन 18+ महिला मतदाताओं का आना जाना होता हो वहां स्थानीय संगठन को सूचित कर कैम्प लगाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन फार्म भरवाना एवं मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना।  28 व 29 नवम्बर को अनुसूचित मोर्चे द्वारा अनुसूचित बाहुल्य ग्रामो में घर ,घर संपर्क करके जिनके नाम जोड़े जाने है। उनका फार्म 6 भरवाकर मतदाता बनाना । 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को पिछड़ा मोर्चा द्वारा पिछड़े वर्ग के प्रभावी बूथों घर  घर संपर्क कर नवीन मतदाता बनाने का कार्य करना है | 1 दिसम्बर को अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा उन बूथों पर घर, घर संपर्क अभियान करना है जहाँ मुस्लिम मतदाता बहुतायत में है और फार्म 6 भरवाकर उनको मतदाता बनाना है।बैठक में सीमा उपाध्याय, अंजुला सिंह माहौर,रामेश्वर उपाध्याय, श्वेता चौधरी, डॉली माहौर, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (पीलू), गौरव आर्य,महेंद्र सिंह आचार्य, सत्यपाल मदनावत, कुसुमा देवी मदनावत, रामवीर सिंह परमार, रामवीर सिंह भैयाजी, हरिशंकर राणा, अविनाश तिवारी, सुनील गौतम, संतराज सिंह, अनिल सिसोदिया, विष्णु बघेल, संध्या आर्य, मीरा माहेश्वरी, अखिलेश गुप्ता, सुनीता वर्मा, स्मृति पाठक,  भीकम सिंह चौहान, मोहित बघेल, रामवीर सिंह माहौर, ओजवीर सिंह राणा, राजपाल सिंह, ध्रुव शर्मा, राजवीर सिंह कुशवाहा, हाफिज सब्बीर अहमद, शिवदेव दीक्षित, नीरज वैश्य, दीपक उपाध्याय, हरीश सेंगर, हम्बीर सिंह जाट, अनिल परासर, राजेंद्र धाकरे, दुष्यंत चौधरी, विपिन लवानिया, राजवंश, रत्नेश चटर्जी, रामकुमार माहेश्वरी, रामकुमार वर्मा, जयपाल सिंह चौहान कुशलपाल सिंह पौरुष, जीतेन्द्र कुमार, प्रवीन कुमार, प्रभा सिंह, भूपेंद्र कौशिक, दम्वेश चक, रजत चौधरी, नीरेश कुमार, नरेश प्रधान, प्रेमविहारी चटर्जी, अंकुर सिसोदिया आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow