लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा जारी
नई दिल्ली (आरएनआई) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में विपक्षी गठबंधन के सांसदों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में भी आंबेडकर मुद्दे पर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। दरअसल आंबेडकर मुद्दे पर शुक्रवार को भी हंगामा जारी रहा।
सदन की कार्यसूची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से शुक्रवार को दोनों विधेयकों को एक संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव है। समिति में लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य शामिल होंगे।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर टिप्पणी पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और उनसे माफी और इस्तीफे की मांग की।
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. बीआर आंबेडकर पर राज्यसभा में की गई टिप्पणी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
NDA सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस पार्टी पर डॉ. बीआर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में INDIA अलायंस के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?