सुलतानपुर: लोकभूषण आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप का 80 वां जन्मदिन समारोह
पांच अगस्त को सम्मानित की जायेंगी आठ विभूतियां ।
सुलतानपुर (आरएनआई) वरिष्ठ साहित्यकार लोक भूषण आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप के जन्मदिन पर साहित्य कला संस्कृति सम्वर्धन न्यास द्वारा एक भव्य समारोह आयोजित किया गया है । जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली आठ विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए न्यास के सचिव पवन कुमार सिंह ने बताया कि समारोह सोमवार पांच अगस्त को दोपहर डेढ़ बजे से रणवीर राजकुमार इंटर कालेज बरवारीपुर में मनाया जायेगा। समारोह में प्रतापगढ़ के साहित्यकार कुंजबिहारी लाल मौर्य काका श्री को राम नरेश त्रिपाठी स्मृति लोक साहित्य रत्न सम्मान, वरिष्ठ साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह जटायु को डॉ.जयसिंह व्यथित स्मृति अवधी साहित्य रत्न सम्मान , कहानीकार सुरेश चन्द्र शर्मा को मान बहादुर सिंह स्मृति कथा साहित्य रत्न सम्मान , राम लखन प्रजापति लखन प्रतापगढ़ी को रामानुज त्रिपाठी स्मृति बाल साहित्य रत्न सम्मान, अशोक पाण्डेय अनहद को त्रिलोचन शास्त्री स्मृति काव्य साहित्य रत्न सम्मान, कांति सिंह को धनंजय सिंह एडवोकेट शिक्षा रत्न सम्मान , प्रसिद्ध सर्जन डॉ.ए.के.सिंह को धरती के भगवान चिकित्सा रत्न सम्मान तथा प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकार भगवान प्रसाद उपाध्याय को रामकृष्ण जायसवाल स्मृति पत्रकारिता रत्न सम्मान प्रदान किया जायेगा । दो सत्रों में होने वाले इस समारोह में पवन कुमार सिंह द्वारा रचित महाकाव्य श्रीबनादासचरित का लोकार्पण व चर्चा ,लखन प्रतापगढ़ी के बाल पहेली संग्रह बूझो तो जाने पर प्रयागराज के डॉ.अमरनाथ सिंह का वक्तव्य होगा। साथ ही 'कवि प्रदीप जीवन एवं साहित्य' विषय पर परिचर्चा होगी । समारोह में विभिन्न स्थलों से आये साहित्यकार , शिक्षक व समाजसेवी सम्मिलित होंगे।
What's Your Reaction?