लोक चेतना दल का दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी, विभिन्न मांगो को लेकर..
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) विभिन्न मांगो को लेकर लोकचेतना दल का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. बता दें की मंगलवार से लोक चेतना दल के द्वारा पूर्व प्रस्तावित अनशन कार्यक्रम के 10 सूत्री मांग की पूर्ति हेतु दल के जिलाध्यक्ष मो. युनुस के द्वारा आमरण अनशन प्रारंभ किया गया गया. जिसमें अनशनकारी को दल के राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव समेत अन्य कार्यकताओं ने माला पहनाकर अनशन स्थल पर स्वागत किया गया तथा विधिवत अनशन को जारी किया गया।
दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि मुज०पुर जिले में अपराध चरमसीमा पर कर रही है और सुशासन बाबू लगातार घूमंतरा कर रहे हैं, अपराधी सरेआम घटना करके घूम रहा है और सुशासन बाबू की पुलिस तमाशा देख रही है। इतना ही नहीं गरहां और पारू थाना के हत्याकाण्ड को पुलिस स्वाभाविक मौत साबित करने पर तुली है जिसमें डॉक्टर का भी अहम संलिप्तता है जिसपर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
विभीन मांगो को लेकर आमरण अनशन जारी है..
1. गरहाँ थाना काण्ड संख्या-886/24 और पारू थाना काण्ड संख्या- 180/2024 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी.
यथाशीघ्र किया जाए.
2. गरहाँ थाना काण्ड संख्या-886/24 के आई.ओ. श्री बिरेन्द्र राम को यथाशीघ्र बदला जाए.
3. गरहाँ थाना काण्ड संख्या-886/24 के आई.ओ. श्री बिरेन्द्र राम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फूटेज के साक्ष्य को मिटाने हेतु कार्रवाई किया जाए.
4. मृतक मो. शहवाज के शव निकालकर रि-पोस्टमार्टम किया जाए.
5. सुनिता किडनी कांड के कम चोरी हुए किडनी में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए.
किडनी गिरोह का पर्दाफास किया जाए।
6. सुनिता के किडनी ट्रांसप्लांट में डोनर के स्वास्थ्य जाँच हेतु यथाशीघ्र व्यवस्था किया जाए।
7. डुमरी और गोबरसही पोखर के चिन्हित भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कराया जाए।
8. सूचना का अधिकार के से सफल कियान्वयन हेतु मासिक समीक्षात्मक बैठक सुनिश्चित किया जाए।
9. जिला अंतर्गत विभिन्न लोक सूचना कार्यालयों में लंबित दर्जनों सूचनावेदनों का निष्पादन कराया जाए।
10.धरना स्थल के जर्जर व टूटे हुए पाईप को बदला जाए एवं धरना स्थल समुचित व्यवस्था किया जाए। अनशनकारी मो. युनुस ने कहा कि जबतक उपरोक्त सभी मांगों पर पुलिस कार्रवाई नहीं की जाती है तबतक अनशन जारी रहेगा।
अनशन कार्यक्रम में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव, प्रदेश संगठन सचिव धनवन्ती देवी, मो चांद जमीला खातून, सुनीता देवी, सीता देवी, ममता देवी, मो राजी हसन।
What's Your Reaction?